चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित
(Punjab DGP Meets Hunger-Striking Farmer) शंभू-खनौरी बॉर्डर पर 10 महीने से आंदोलन कर रहे किसानों और केंद्र सरकार के बीच गतिरोध खत्म होने के आसार हैं। 20 दिन से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत डल्लेवाल से मिलने पंजाब के डीजीपी गौरव यादव खनौरी बॉर्डर पहुंचे। आज डीजीपी पंजाब गौरव यादव के साथ डीआईजी पटियाला रेंज मनदीप सिद्धू ने डल्लेवाल का हालचाल जानने पहुंचे हैं।
केंद्र सरकार के कुछ अधिकारी भी उनके साथ हैं। फिलहाल उनकी बातचीत चल रही है। इस बीच पंजाब के डीजीपी गौरव यादव किसान नेता जगजीत डल्लेवाल से मुलाकात कर बाहर निकले तो उन्होंने प्रेस को संबोधित किया।
➡️ Video: मुसीबतें तो आती रहेंगी, लेकिन साला झुकने का नही: दिलजीत दोसांझ
मुलाकात के बाद डीजीपी ने कहा कि डल्लेवाल की जान कीमती है। हम सभी से समन्वय कर रहे हैं और बातचीत को आगे बढ़ाने के लिए माहौल बना रहे हैं। मेरे साथ केंद्रीय गृह निदेशक भी आए हैं। वे किसानों की मांगों को केंद्र तक पहुंचाएंगे। पंजाब सरकार को भी किसानों की मांगों पर ध्यान देने को कहा गया है।
➡️ अवैध शिकार @ Wild Life Sentury. Video देखने के लिए इस Line को क्लिक करें
मुख्यमंत्री भगवंत मान जी ने विशेष रूप से संदेश भेजा है कि जगजीत सिंह डल्लेवाल हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। इस संघर्ष के लिए वह बहुत महत्वपूर्ण हैं। केंद्रीय गृह विभाग के निदेशक मयंक मिश्रा ने कहा कि हम डल्लेवाल की मांगों को सुनने आए थे। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिए हैं, जिसके बाद उन्होंने बात की है।
दूसरी ओर, 10 महीनों से आंदोलन कर रहे पंजाब के किसानों की ओर हरियाणा के किसानों का भी झुकाव होने लगा है।
बीकेयू नेता गुरनाम चढूनी भी खनौरी सीमा पर डल्लेवाल से मिलेंगे और उनका हालचाल पूछेंगे। जबकि डल्लेवाल ने अपना आमरण अनशन खत्म करने से इनकार कर दिया है। शनिवार को खनौरी सीमा पर बिस्तर पर लेटे हुए डल्लेवाल ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण आत्महत्या कर रहे किसानों की जान मेरी जान से ज्यादा कीमती है।