पंजाब के DIG हरचरन भुल्लर ₹5 लाख रिश्वत लेते गिरफ्तार, CBI ने मोहाली ऑफिस से पकड़ा।

चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Punjab DIG Harcharan Bhullar Arrested by CBI for ₹5 Lakh Bribe in Mohali)पंजाब में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई में सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने रोपड़ रेंज के DIG हरचरन सिंह भुल्लर को ₹5 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। भुल्लर पर मंडी गोबिंदगढ़ के एक स्क्रैप कारोबारी से अवैध कार कारोबार चलाने की अनुमति के बदले रिश्वत मांगने का आरोप है। कारोबारी ने CBI को शिकायत दी, जिसके बाद एजेंसी ने ट्रैप बिछाया। गुरुवार को जब कारोबारी रिश्वत की रकम लेकर मोहाली स्थित ऑफिस पहुंचा, तो भुल्लर ने पैसे लेते ही CBI ने उसे पकड़ लिया।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

टीम ने इसके बाद भुल्लर के चंडीगढ़ सेक्टर-40 स्थित घर पर भी छापा मारा, जहां जांच जारी है। संभावना है कि आरोपी अधिकारी को शुक्रवार को CBI की स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा। पूछताछ के दौरान भुल्लर ने रिश्वत लेने की बात कबूल की है। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (PC एक्ट) के तहत केस दर्ज किया गया है।

Video देखें: SSP गुलनीत खुराना की टीम ने पकड़ ली 191 अवैध शराब की पेटियां।

जानकारी के अनुसार, भुल्लर ने पहले कारोबारी से ₹2 लाख की मांग की थी, जिसे बाद में बढ़ाकर ₹5 लाख कर दिया गया। भुल्लर 2007 बैच का IPS अधिकारी है और 27 नवंबर 2024 को उसे रोपड़ रेंज का DIG नियुक्त किया गया था। उसके कार्यकाल में अवैध कार व्यापार से जुड़े कई मामले सामने आए थे।
हरचरन सिंह भुल्लर पंजाब के पूर्व DGP मेहल सिंह भुल्लर का बेटा है, जो 1980–90 के दशक में आतंकवाद विरोधी अभियानों के लिए प्रसिद्ध थे। उसका छोटा भाई कुलदीप सिंह भुल्लर कांग्रेस का पूर्व विधायक रह चुका है।

Video देखें: चंडीगढ़ और पंजाब पुलिस का आमना-सामना — एक गिरफ्तारी पर छिड़ा बड़ा विवाद!

Video देखें: मंत्री हरजोत बैंस से नाराज़ हुए पार्षद ने निकाला सोशल मीडिया पर गुस्सा।