चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Punjab Seeks Double Ration: Demand to Increase Free Wheat from 5 kg to 10 kg)पंजाब के लाखों राशन कार्ड धारकों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर सुर्खियों में है। ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर फेडरेशन के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव और पंजाब प्रधान करमजीत सिंह अड़ैंचा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर गरीब परिवारों को मिलने वाले मुफ्त राशन को दोगुना करने की मांग उठाई है। वर्तमान में ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ के तहत देशभर के लाभार्थियों को प्रति सदस्य प्रति माह 5 किलो गेहूं दिया जाता है। अड़ैंचा ने मांग की है कि इसे बढ़ाकर 10 किलो किया जाए, ताकि जरूरतमंद परिवारों को वास्तविक राहत मिल सके।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
उन्होंने बताया कि अधिकांश राज्यों में लाभार्थियों को 5 किलो गेहूं के साथ चावल भी दिया जा रहा है, जबकि पंजाब में केवल गेहूं ही उपलब्ध कराया जाता है। यह व्यवस्था गरीब परिवारों की जरूरतें पूरी करने के लिए अपर्याप्त साबित हो रही है। उन्होंने याद दिलाया कि कोरोना काल में केंद्र सरकार ने 82 करोड़ लोगों को 5 किलो गेहूं के साथ 5 किलो अतिरिक्त चावल देकर कुल 10 किलो मुफ्त अनाज उपलब्ध कराया था। हालांकि पिछले चार वर्षों में लाभार्थियों को फिर केवल 5 किलो गेहूं तक सीमित कर दिया गया।
Video देखें: पंजाब-हिमाचल सीमा,सरकार के फैसलों से भूचाल की स्थिति,व्यापारी सौंप सकते है प्रशासन को कारोबार की चाबियां,हैरान कर देने वाली खबर।
केंद्र सरकार पहले ही घोषणा कर चुकी है कि मार्च 2028 तक राशन कार्ड धारकों को मुफ्त अनाज मिलता रहेगा। इसी क्रम में फेडरेशन ने प्रधानमंत्री से पंजाब के लाभार्थियों के लिए प्रति सदस्य 10 किलो मुफ्त अनाज देने का आग्रह किया है, ताकि आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को राहत मिल सके।
Video देखें: मशहूर कारोबारी को किया कि+ड+नै+प,कार का फ+ट गया टायर और ध्वस्त हो गई वा+र+दा+त !
Video देखें: भाखड़ा नंगल प्रोजेक्ट की सुरक्षा में लापरवाही,BBMB की रिहाशी कॉलोनी से पकड़े गए शातिर अ+प+रा+धी।

















