पंजाब के इन दो मंत्रियों के खिलाफ दर्ज हुई FIR,जाने पूरा मामला।

चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(FIR Filed Against AAP Leaders Aman Arora and Harpal Singh Cheema)पंजाब की राजनीति में एक बार फिर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने आम आदमी पार्टी (AAP) के दो वरिष्ठ नेताओं – अमन अरोड़ा और हरपाल सिंह चीमा – के खिलाफ चंडीगढ़ पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई है।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

बाजवा का आरोप है कि ‘आप’ नेताओं और उनके कार्यकर्ताओं ने उनकी एक वीडियो को गलत तरीके से एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल किया। उन्होंने दावा किया कि इस वीडियो को तोड़-मरोड़ कर इस तरह पेश किया गया, जिससे उनकी छवि को जानबूझकर नुकसान पहुंचाया गया और उन्हें बदनाम करने की साजिश रची गई।

Video देखें : आमने सामने टकराई 3 गाड़िया, पत्रकारों को भी धमकियां,मोबाइल खींचा।

प्रताप बाजवा ने इसे न केवल व्यक्तिगत मानहानि का मामला बताया, बल्कि इसे लोकतांत्रिक परंपराओं पर हमला भी करार दिया। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Video देखें : बरिंदर ढिल्लो की खड़क गई SP से आगे देखे क्या बन गया माहौल।

इस पूरे घटनाक्रम ने पंजाब की सियासी फिजा को और अधिक गर्मा दिया है। जहां कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे को लेकर हमलावर है, वहीं आम आदमी पार्टी की ओर से अब तक कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। यह मामला आने वाले दिनों में और तूल पकड़ सकता है।

Video देखें : बच्चो से भरी स्कूल बस सड़क धसते ही बैठ गयी।