आंकड़े बता रहे है,खत्म हो गया पंजाबियों का विदेश जाने का जुनून !

चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Foreign Craze Declines in Punjab)पंजाब में एक समय विदेश जाने का क्रेज चरम पर था, लेकिन 2025 में इसमें बड़ी गिरावट देखने को मिली है। विदेश मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 1 जनवरी से 30 जून 2025 तक पंजाब में केवल 3.60 लाख पासपोर्ट बनाए गए हैं, जो रोज़ाना औसतन 1978 आवेदन बनते हैं। यह पिछले कई वर्षों में सबसे कम संख्या है। तुलना करें तो 2024 में रोज़ाना औसतन 2906 आवेदन दर्ज किए गए थे।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

राज्य सरकार इसे अपनी नीति “वतन वापसी” की सफलता बता रही है, लेकिन असली वजह कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका जैसे देशों के सख्त वीज़ा व इमिग्रेशन नियम हैं। इससे विदेश जाने का सपना देखने वाले युवा अब पीछे हट रहे हैं।

Video देखें: बेटी को पता है पिता की मौत का कारण,सुन कर रेंगटे खड़े हो जाएंगे

2021 को छोड़ दें तो यह बीते 10 वर्षों में सबसे बड़ी गिरावट मानी जा रही है। 2014 से अब तक पंजाब में कुल 95.41 लाख पासपोर्ट बनाए जा चुके हैं। यह दर्शाता है कि पंजाब की हर तीसरी व्यक्ति विदेश जाने की चाह रखता है।
कनाडा से लौटने वालों की संख्या भी बढ़ी है। वहां के तनावपूर्ण माहौल, बेरोजगारी और महंगाई ने युवाओं को वापसी पर मजबूर कर दिया है। अब खासतौर पर अकेले विदेश जाने की सोच रखने वाले युवाओं में डर का माहौल है। भारत-कनाडा संबंधों में तनाव के चलते भी रुझान में भारी बदलाव आया है।

Video देखें: शहर की घनी आबादी में तेंदुए की दस्तक, बच्चों-बजुर्गो- को सतर्क रहने की चेतावनी

Video देखें: फौज के हवाले, BBMB-भाखड़ा-नंगल बांध,बोर्ड ने जमा करवाये 8.5 करोड़,’हाईब्रीड मोड’ पर होगी सुरक्षा