चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Terror Plot Foiled: RPGs, Grenades Found in Punjab Forest)पंजाब पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों की संयुक्त कार्रवाई में एसबीएस नगर के तिब्बा नंगल-कुलार रोड के जंगलों से दो RPG, दो IED, पांच P-86 हैंड ग्रेनेड और एक वायरलेस सेट बरामद हुआ। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI द्वारा राज्य में स्लीपर सेल सक्रिय करने की साजिश रची जा रही थी। मामले में अमृतसर SSOC थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
इससे पहले अमृतसर में सेना की सूचनाएं लीक करने के आरोप में दो युवक गिरफ्तार किए गए थे, जिनकी ISI से सीधा संपर्क था। पंजाब पुलिस ने देश विरोधी ताकतों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी आतंकी साजिश को समय रहते विफल कर दिया।