10वीं के नतीजों में बेटियों का परचम, टॉप-3 में कब्जा—तीनों ने हासिल किए पूरे अंक

चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Girls Dominate Punjab Board: Top 3 Score Perfect 650/650)पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित 10वीं कक्षा के परिणामों में इस बार लड़कियों ने इतिहास रच दिया है। टॉप तीनों स्थानों पर लड़कियों ने न सिर्फ कब्ज़ा जमाया, बल्कि 650 में से 650 अंक हासिल कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

फरीदकोट की अक्षनूर कौर, श्री मुक्तसर साहिब की रतिंदरदीप कौर और मलेरकोटला की अर्शदीप कौर ने पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर बाज़ी मारी। तीनों के अंक बराबर होने पर उम्र के आधार पर रैंकिंग तय की गई।

Video देखें: BBMB के खिलाफ CM भगवंत मान के बेबाक बोल।

बोर्ड चेयरमैन डॉ. अमरपाल सिंह और सचिव अमनिंदर कौर बराड़ के अनुसार, इस साल 95.61% छात्र पास हुए हैं, जिनमें लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर रहा। लड़कियों का पास प्रतिशत 96.85% जबकि लड़कों का 94.50% रहा।

Video देखें: बलोचिस्तान की प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान को निचोड़ दिया।

जिला स्तर पर अमृतसर रहा टॉपर, जहाँ 98.54% विद्यार्थी पास हुए। इसके बाद गुरदासपुर, तरनतारन, पठानकोट और कपूरथला का स्थान रहा।
यह उपलब्धि न केवल शिक्षा में लड़कियों की बढ़ती भागीदारी को दर्शाती है, बल्कि राज्य में गुणवत्ता शिक्षा की दिशा में एक सकारात्मक संकेत भी है।

Video देखें: नंगल डैम पर लगा दिया ताला, दम है तो बीबीएमबी करें कार्रवाई।