पंजाब के सरकारी स्कूलों में Ai की एंट्री:करियर गाइडेंस की नई क्रांति,जान ले सारी जानकारी

चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Punjab Govt Introduces AI-Based Career Guidance in Government Schools)पंजाब में सरकारी स्कूल शिक्षा को नई दिशा देने के लिए मान सरकार ने एक ऐतिहासिक और दूरदर्शी कदम उठाया है। राज्य की सरकारी स्कूल प्रणाली में पहली बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) आधारित करियर गाइडेंस को शामिल करते हुए पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई है। इस पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों को समान अवसर प्रदान करना और उन्हें भविष्य की चुनौतियों के लिए समय रहते तैयार करना है।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

पंजाब के शिक्षा मंत्री स. हरजोत सिंह बैंस ने जानकारी देते हुए बताया कि पायलट चरण के तहत सरकारी और पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) से मान्यता प्राप्त 25 स्कूलों में एआई-आधारित करियर गाइडेंस लैब स्थापित की गई हैं। इन प्रयोगशालाओं का उद्घाटन नंगल और श्री आनंदपुर साहिब के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में किया गया। एजुकेशन-टेक पार्टनर “बियॉन्ड मेंटर” के सहयोग से लागू यह कार्यक्रम विद्यार्थियों को पूरी तरह निःशुल्क करियर मार्गदर्शन प्रदान करेगा।

Video देखें: रुपनगर शहर में गांवों को शामिल करने के विरोध में जोरदार प्रदर्शन ! मक्कड़-वाही-सत्याल में तकरार,जोरदार गहमागहमी बिगड़ गया माहौल !

इस पहल के तहत छात्र-छात्राओं को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एआई आधारित योग्यता और रुचि परीक्षण से गुजरना होगा, जिसके आधार पर एक व्यक्तिगत करियर रिपोर्ट तैयार की जाएगी। इसके बाद पेशेवर काउंसलर विद्यार्थियों और उनके माता-पिता के साथ वन-टू-वन सत्र कर व्यावहारिक करियर योजना बनाएंगे। खास बात यह है कि यह मार्गदर्शन छठी कक्षा से ही शुरू किया जाएगा, ताकि छात्र अपनी रुचि और क्षमताओं को प्रारंभिक स्तर पर पहचान सकें।

Video देखें: फाइनेंस कंपनी के दबाव में ख+त्म कर ली युवक ने जीवनलीला !

शिक्षा मंत्री ने स्पष्ट किया कि करियर गाइडेंस केवल निजी स्कूलों या संपन्न वर्ग तक सीमित नहीं रहनी चाहिए। इसी सोच के साथ सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि हर बच्चा, चाहे उसका सामाजिक-आर्थिक परिवेश कुछ भी हो, अपने भविष्य को लेकर सही और सूचित निर्णय ले सके। पायलट प्रोजेक्ट की सफलता के बाद इसे पूरे पंजाब में चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा।

Video देखें: रुपनगर शहर में गांवों को शामिल करने के विरोध में जोरदार प्रदर्शन ! मक्कड़-वाही-सत्याल में तकरार,जोरदार गहमागहमी बिगड़ गया माहौल !

विशेषज्ञों का मानना है कि यह पहल परीक्षा-केंद्रित शिक्षा से आगे बढ़कर समग्र विकास की दिशा में एक बड़ा बदलाव साबित होगी। सरकारी स्कूलों में एआई आधारित करियर गाइडेंस की यह शुरुआत पंजाब को देश के अग्रणी शिक्षा सुधार करने वाले राज्यों की कतार में खड़ा कर सकती है।

Video देखें: वही हुआ न जिसकी हम बात करते थे,पंजाब में आम आदमी पार्टी के मंत्री हरजोत सिंह बैंस का स्वयंभू कमांडर हार गया