पंजाब में जांच का शिकंजा कसा ! जान ले किन अफसरों पर कार्रवाई की तलवार लटकी !

चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Punjab Government Tightens Grip on Corruption, Jalandhar MC Scam Under Scanner)पंजाब में भ्रष्टाचार के खिलाफ मान सरकार की सख्ती अब ज़मीन पर असर दिखाती नजर आ रही है। जालंधर नगर निगम में सैंक्शन–कोटेशन के नाम पर हुए कथित करोड़ों रुपये के घोटालों ने प्रशासनिक गलियारों में हड़कंप मचा दिया है। ताज़ा शिकायतें सीधे पंजाब सरकार और स्थानीय निकाय विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंच चुकी हैं, जिसके बाद कई अफसर जांच के घेरे में आ गए हैं और बड़ी कार्रवाई की आशंका जताई जा रही है।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

आरोप है कि पिछले दो वर्षों के दौरान ट्रांसपेरेंसी एक्ट की आड़ में नियमों की खुलेआम अनदेखी करते हुए करोड़ों रुपये के प्रोजेक्ट चुनिंदा ठेकेदारों को सौंपे गए। सरकार द्वारा आपातकालीन परिस्थितियों के लिए दिए गए विशेष अधिकारों का दुरुपयोग कर सामान्य और गैर-ज़रूरी कार्यों को भी इमरजेंसी बताकर बिना टेंडर सैंक्शन कर दिया गया। नियमों के अनुसार वास्तविक बाजार दरों की जांच और सबसे कम बोली पर काम दिया जाना चाहिए था, लेकिन शिकायतों में दावा किया गया है कि न तो बाजार सर्वे किया गया और न ही कोटेशनों की सत्यता की जांच हुई।

Video देखें: रुपनगर शहर में गांवों को शामिल करने के विरोध में जोरदार प्रदर्शन ! मक्कड़-वाही-सत्याल में तकरार,जोरदार गहमागहमी बिगड़ गया माहौल !

सबसे गंभीर अनियमितताएं स्पाइरल और सजावटी लाइटों के कार्यों में सामने आई हैं, जहां ब्रांडेड लाइटों के नाम पर महंगे बिल पास किए गए, जबकि मौके पर सस्ती चीनी लाइटें लगाई गईं। आज हालत यह है कि करोड़ों की लागत से लगी कई लाइटें गायब हैं। विजिलेंस विभाग में दर्ज शिकायत के बाद अब यह मामला बड़े अधिकारियों तक पहुंच चुका है। यदि निष्पक्ष जांच हुई, तो जेई से लेकर उच्च पदस्थ अफसरों तक पर गाज गिरना तय माना जा रहा है।

Video देखें: फाइनेंस कंपनी के दबाव में ख+त्म कर ली युवक ने जीवनलीला !

Video देखें: रुपनगर शहर में गांवों को शामिल करने के विरोध में जोरदार प्रदर्शन ! मक्कड़-वाही-सत्याल में तकरार,जोरदार गहमागहमी बिगड़ गया माहौल !

Video देखें: वही हुआ न जिसकी हम बात करते थे,पंजाब में आम आदमी पार्टी के मंत्री हरजोत सिंह बैंस का स्वयंभू कमांडर हार गया