पंजाब सरकार की सख़्ती: इन अधिकारियों को थमाया नोटिस, जवाबदेही तय करने की तैयारी।

चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Punjab Govt Issues Notices to Agriculture Officers Over Negligence)पंजाब सरकार ने कृषि क्षेत्र में लापरवाही पर बड़ा कदम उठाया है। कृषि और किसान कल्याण विभाग ने राज्य में गुणवत्ता नियंत्रण अभियान के लक्ष्यों को पूरा करने में असफल रहे सात जिलों के मुख्य कृषि अधिकारियों (सी.ए.ओ.) को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। यह कार्रवाई राज्य के कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां के निर्देश पर की गई है, जिन्होंने स्पष्ट कहा है कि कर्तव्य में कोताही बरतने वाले अधिकारियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

जिन जिलों के अधिकारियों को नोटिस भेजा गया है उनमें कपूरथला, बर्नाला, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब, तरनतारन, संगरूर और होशियारपुर शामिल हैं। प्रशासनिक सचिव डॉ. बसंत गर्ग ने सभी अधिकारियों को 7 दिनों में जवाब देने के निर्देश दिए हैं, अन्यथा नियमों के अनुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Video देखें: लो जी फ़र्टिलाइज़र कंपनी की रेवन्यू विभाग के रिकॉर्ड से गायब हो गई 15 एकड़ व 45 करोड़ की जमीन।

मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में पंजाब सरकार “ज़ीरो टॉलरेंस” नीति पर काम कर रही है और जवाबदेही तय करना सरकार की प्राथमिकता है। मंत्री खुड्डियां ने कहा कि कृषि से जुड़ी वस्तुओं जैसे बीज, खाद और कीटनाशकों की गुणवत्ता की निगरानी के लिए पांच फ्लाइंग स्क्वॉड टीमें गठित की गई हैं। उन्होंने किसानों से अपील की कि खरीदारी के समय पक्का बिल जरूर लें और किसी प्रकार की अनियमितता की सूचना तुरंत कृषि कार्यालय को दें।

Video देखें: CCTV में हो गया खुलासा,ड्राइवर-ट्रक की हुई पहचान,पुलिस ने की छापेमारी।

Video देखें: तेंदुए से युवक की हो गई भिड़ंत,बचाने कोई नही आया,रील बनाते रहें, नौजवान सकुशल है