चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Mega PTM and Workshops to Transform Government Schools in Punjab)पंजाब सरकार ने सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था को मजबूत और आधुनिक बनाने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया है। शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने घोषणा की है कि 20 दिसंबर को प्रदेश भर के सभी सरकारी स्कूलों में अभिभावकों की भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए विशेष कार्यशालाएं और मेगा पीटीएम का आयोजन किया जाएगा। यह पहल स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल प्रबंधन समितियों (एसएमसी) के सहयोग से की जा रही है, जिसका उद्देश्य शिक्षा क्षेत्र में व्यापक सुधार और क्रांति लाना है।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
रयात बाहरा यूनिवर्सिटी में शिक्षकों की बैठक को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि इन कार्यशालाओं का मुख्य मकसद अभिभावकों को सशक्त बनाना और उन्हें बच्चों की पढ़ाई से सीधे जोड़ना है। सरकार चाहती है कि माता-पिता अपने बच्चों की शैक्षणिक प्रगति, सरकारी स्कूलों में उपलब्ध सुविधाओं और स्कूल विकास में अपनी भूमिका को अच्छी तरह समझें। इससे घर और स्कूल के बीच समन्वय बढ़ेगा और बच्चों के सर्वांगीण विकास को नई दिशा मिलेगी।
Video देखें: ओह तेरी : गुस्सा इतना कि अपने ही साथियों पर ट्रक चढ़ा दिया।
शिक्षा मंत्री ने शिक्षा क्रांति की उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि राज्य के 12,000 से अधिक सरकारी स्कूलों में बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए 2,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश किया गया है। इन स्कूलों में नई और मरम्मत की गई कक्षाएं, शौचालय, चारदीवारी, खेल मैदान, स्मार्ट क्लासरूम और विज्ञान प्रयोगशालाएं विकसित की गई हैं। इसके साथ ही 118 सीनियर सेकेंडरी स्कूलों को हाई-टेक ‘स्कूल ऑफ एमिनेंस’ में बदला गया है।
मंत्री ने कहा कि इस पूरी पहल का लक्ष्य सरकारी स्कूलों को प्रतिस्पर्धी बनाना और पंजाब के हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना है। उन्होंने शिक्षकों और स्कूल स्टाफ से इस अभियान को सफल बनाने के लिए सक्रिय सहयोग की अपील की।
Video देखें: सतलुज घाट पर बैठ कर सकून पाने की इच्छा रखने वालों के लिए यह वॉयरल वीडियो काफी फायदेमंद साबित होगा
Video देखें: “2 दिन तक सड़क कि+ना+रे पड़ा रहा युवक… इ+ला+ज को त+र+स+ता रहा इंसान ! ‘द टारगेट न्यूज़’ ने उठाई आवाज़
Video देखें: सियासत गरम ! डिप्टी CM के बयान के बाद अफसरों में खौ+फ, लिस्ट तैयार?

















