नए साल से पहले कर्मचारियों को बड़ी सौगात, न्यूनतम वेतन में ऐतिहासिक बढ़ोतरी

चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Punjab Govt Announces Minimum Wage Hike Ahead of New Year)नए साल से पहले पंजाब सरकार ने कर्मचारियों और मजदूरों को बड़ी राहत देते हुए न्यूनतम मजदूरी में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। राज्य के श्रम विभाग ने 24 दिसंबर को एक अहम सर्कुलर जारी कर कारखानों, नगर काउंसिलों और नगर निगमों में कार्यरत कर्मचारियों के लिए संशोधित वेतन दरें लागू करने की घोषणा की है। यह अधिसूचना 1 सितंबर 2025 से प्रभावी मानी जाएगी, जिससे लाखों कर्मचारियों को सीधा लाभ मिलने की उम्मीद है।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

सरकार के इस फैसले को महंगाई के दौर में आम कर्मचारियों के लिए बड़ी सौगात माना जा रहा है। नई दरों के अनुसार अकुशल श्रमिकों, जैसे चपरासी, चौकीदार और हेल्पर आदि की न्यूनतम मजदूरी बढ़ाकर 11,726.40 रुपये प्रतिमाह कर दी गई है। वहीं अर्ध-कुशल श्रमिकों, जिनके पास 10 साल का अनुभव या आईटीआई डिप्लोमा है, के लिए यह राशि 12,506.40 रुपये तय की गई है। कुशल श्रमिकों, जैसे लोहार और इलेक्ट्रीशियन, को अब 13,403.40 रुपये मिलेंगे, जबकि अति-कुशल श्रेणी में आने वाले तकनीकी डिग्री धारकों और ट्रक व क्रेन चालकों के लिए 14,435.40 रुपये निर्धारित किए गए हैं।

Video देखें: हिमाचल प्रदेश के IGMC में डॉक्टर ने मरीज की धुनाई कर डाली।

इसके अलावा स्टाफ कैटेगरी के कर्मचारियों को भी इस बढ़ोतरी का लाभ मिलेगा। पोस्ट ग्रेजुएट और एमबीए योग्यताधारी स्टाफ कैटेगरी-ए के लिए 16,896.40 रुपये, ग्रेजुएट कैटेगरी-बी के लिए 15,226.40 रुपये, अंडर ग्रेजुएट कैटेगरी-सी के लिए 13,726.40 रुपये और 10वीं पास कैटेगरी-डी के लिए 12,526.40 रुपये वेतन तय किया गया है।

Video देखें: पंजाब हिमाचल सीमा पर नंगल…के जंगल कट रहे हैं… कानून सो रहा है… और मा+फि+या बेखौफ घूम रहा है !

सरकार का कहना है कि इस कदम से न सिर्फ कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, बल्कि श्रमिकों के जीवन स्तर में भी सुधार आएगा। नए साल से पहले आया यह फैसला राज्य में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Video देखें: तख्त साहिब की गरिमा सर्वोपरि,बिना सहमति कोई निर्माण मंज़ूर नहीं,श्री आनंदपुर साहिब में विकास या आस्था ?

Video देखें: रुपनगर शहर में गांवों को शामिल करने के विरोध में जोरदार प्रदर्शन ! मक्कड़-वाही-सत्याल में तकरार,जोरदार गहमागहमी बिगड़ गया माहौल !