चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Punjab-Haryana Clash Over Bhakra Dam Water Escalates)हरियाणा और पंजाब के बीच भाखड़ा नहर से पानी के बंटवारे को लेकर जारी विवाद बुधवार को और गहरा गया। भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (BBMB) ने पंजाब कोटे के इंजीनियर आकाशदीप सिंह को डायरेक्टर (वाटर रेगुलेशन) के पद से हटाकर हरियाणा कोटे के इंजीनियर संजीव कुमार को नियुक्त कर दिया। यह कदम BBMB की इमरजेंसी मीटिंग के बाद लिया गया, जिसमें हरियाणा को उसका पूरा पानी—8500 क्यूसिक—देने का निर्णय लिया गया।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
पंजाब सरकार ने इस बदलाव का कड़ा विरोध किया है और कहा कि संजीव कुमार को वाटर रेगुलेशन का कोई अनुभव नहीं है। इसके साथ ही पंजाब ने नंगल डैम की सुरक्षा भी बढ़ा दी है और वहां DIG हरचरण सिंह बराड़ की निगरानी में पुलिस तैनात कर दी गई है। इस अवसर पर एसएसपी शुभम अग्रवाल भी मौजूद रहे।
Video देखें: नंगल डैम से हरियाणा को अतिरिक्त पानी छोड़ने से पहले पंजाब पुलिस ने डाला डेरा, लगातार चल रही है BBMB से मीटिंग
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का दावा है कि हरियाणा अपने हिस्से का पानी मार्च में ही खत्म कर चुका है और जो 4000 क्यूसिक पानी दिया जा रहा है, वह सिर्फ मानवता के आधार पर है। वहीं, पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने हरियाणा पर पानी बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अब एक बूंद भी पानी नहीं दिया जाएगा।
Video देखें: नंगल डैम पर सुरक्षा जांचने आये DIG ने कह दी बड़ी बात।
यह विवाद अब केंद्र और राज्यों के बीच टकराव का रूप लेता जा रहा है, जिसमें हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान BBMB के फैसले के पक्ष में हैं जबकि पंजाब सरकार इसके सख्त खिलाफ है।
यह मुद्दा आने वाले दिनों में और तूल पकड़ सकता है, जिससे न सिर्फ दो राज्यों के रिश्ते प्रभावित होंगे, बल्कि जल प्रबंधन पर भी गंभीर सवाल खड़े हो सकते हैं।