होशियारपुर ।राजवीर दीक्षित
(Punjab Health Alert: Measles Advisory Issued, Vaccination Urged) पंजाब स्वास्थ्य विभाग ने खसरा बीमारी के बढ़ते खतरे को देखते हुए सतर्कता बढ़ा दी है। सिविल सर्जन होशियारपुर डॉ. पवन कुमार शगोतरा के निर्देश पर जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सीमा गर्ग ने खसरा बीमारी को लेकर एडवाइजरी जारी की है।
स्वास्थ्य विभाग की अपील
अमेरिका में खसरे के प्रकोप और वैक्सीन की कमी को देखते हुए 0 से 5 साल तक के बच्चों के माता-पिता से तुरंत टीकाकरण कराने की अपील की गई है।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
खसरा के लक्षण और खतरा
तेज बुखार, लाल चकत्ते, सर्दी और खांसी इसके शुरुआती लक्षण हैं।
गंभीर मामलों में निमोनिया और दिमागी सूजन से मृत्यु भी हो सकती है।
यह संक्रामक बीमारी है और संक्रमित व्यक्ति के जाने के घंटों बाद तक हवा में मौजूद रह सकती है।
🟨🟨🟨 शाहरुख खान को 13 साल बाद टैक्स चोरी के मामले में अदालत से मिला यह आदेश, जानें पूरा मामला
टीकाकरण और बचाव के उपाय
पहला टीका 9 महीने की उम्र में, दूसरा 1.5 साल की उम्र में लगाया जाता है।
5 साल तक के बिना टीका लगे बच्चों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में टीका लगवाने की सलाह।
टीकाकरण के समय आधार कार्ड या पहचान पत्र लाना जरूरी।
विटामिन-ए की खुराक हर 6 महीने में 5 साल तक देना अनिवार्य।
सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में टीके और विटामिन-ए की खुराक मुफ्त उपलब्ध हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए जल्द से जल्द टीकाकरण कराने की अपील की है।