पंजाब हिमाचल के मशहूर शराब कारोबारी से 5 करोड़ की फिरौती की मांग, शाम तक गोली मारने की धमकी

ऊना / नंगल । राजवीर दीक्षित
(₹5 crore ransom demand from Himachal liquor trader in Punjab)हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक शराब कारोबारी को व्हाट्सऐप पर विदेशी नंबर से धमकी भरी कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को लारेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा बताया और कारोबारी से 5 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की। धमकी दी गई कि “अगर शाम तक पैसे नहीं दिए, तो गोली मार देंगे।”

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

मिली जानकारी के अनुसार, ऊना के जाने-माने शराब कारोबारी राजीव कुमार राणा (के के) को मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे व्हाट्सऐप कॉल आई। कॉल करने वाले ने अपना नाम हैरी बॉक्सर बताया और सीधे पांच करोड़ की फिरौती मांगते हुए जान से मारने की धमकी दी।

Video देखें: हिमाचल से आत्महत्या करने नंगल डैम पर पहुंची महिला ने लगवा दी दौड़ ! सुसाइड वीडियो भी बनाया !

डरे-सहमे शराब कारोबारी के के राणा ने तुरंत अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी और बाद में एसपी ऊना अमित यादव से मुलाकात की। उन्होंने पूरी घटना की शिकायत पुलिस थाना सदर ऊना में दर्ज कराई। एसपी ने मामले को गंभीर मानते हुए साइबर सेल को जांच सौंपी है।

Video देखें: पंजाब के रूपनगर में 600 करोड़ रुपए का घोटाला,400 एकड़ सरकारी जमीन गायब।

पुलिस के अनुसार, प्राम्भिक जांच में पता चला है कि कॉल विदेशी नंबर से आई है और कॉल डिटेल व लोकेशन की जांच शुरू कर दी गई है। सूत्रों का कहना है कि एजेंसियां इस बात की भी जांच कर रही हैं कि कहीं यह धमकी किसी संगठित गैंग द्वारा वसूली के लिए तो नहीं दी गई।
गौरतलब है कि राजीव राणा पर इससे पहले भी हमला हो चुका है। 11 अप्रैल 2021 को उनसे 9 लाख रुपये की लूट की गई थी, जब आरोपी हवाई फायर करते हुए पंजाब की ओर फरार हो गए थे। उस मामले में पुलिस ने दिल्ली, यूपी और चंडीगढ़ समेत कई राज्यों में दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

Video देखें: तजाकिस्तान में फंसे पंजाब के युवकों ने वापिस आते ही करवाया,3 एजेंट के खिलाफ मामला दर्ज,तीनो फरार !

अब फिरौती की यह धमकी आने के बाद कारोबारी परिवार और स्थानीय व्यापारी वर्ग में भारी दहशत का माहौल है। पुलिस ने कहा है कि जल्द ही कॉल करने वाले की पहचान कर उसे कानून के शिकंजे में लाया जाएगा।

Video देखें: पंजाब की रूपनगर पुलिस की बड़ी कामयाबी,SSP गुलनीत खुराना की टीम ने पकड़ ली 8 किलो अफीम।