चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Punjab Declares Optional Holiday on July 31 for Udham Singh Martyrdom Day)पंजाब सरकार ने स्वतंत्रता संग्राम के वीर सपूत शहीद उधम सिंह के शहादत दिवस पर 31 जुलाई को ऐच्छिक अवकाश घोषित किया है। यह अवकाश वर्ष 2025-26 के लिए घोषित 28 ऐच्छिक छुट्टियों की सूची में शामिल किया गया है। इस निर्णय के तहत राज्य के सरकारी कर्मचारी अपनी पसंद के दो ऐच्छिक अवकाश ले सकते हैं, जिनमें 31 जुलाई भी एक विकल्प है।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
हालांकि यह गजटेड अवकाश नहीं है, इसलिए इस दिन सभी कार्यालय, स्कूल, कॉलेज या व्यवसायिक प्रतिष्ठान अनिवार्य रूप से बंद नहीं होंगे। सिर्फ वे सरकारी कर्मचारी जो इस दिन को महत्व देते हैं, वे अवकाश ले सकते हैं।
Video: पंजाब के प्रमुख जटवाड़ मन्दिर पहुंचे कावड़िये MLA दिनेश चड्ढा ने किया स्वागत
गौरतलब है कि शहीद उधम सिंह ने 1940 में लंदन में माइकल ओ’ड्वायर की हत्या कर जलियांवाला बाग हत्याकांड का बदला लिया था। इस साल उनकी 85वीं पुण्यतिथि मनाई जा रही है। पंजाब सरकार के इस फैसले को शहीद की शहादत को सम्मान देने की दिशा में एक सकारात्मक पहल माना जा रहा है।