कल पंजाब रहेगा बंद! जानिए क्यों लगाई गई छुट्टी पूरे राज्य में

चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Holiday in Punjab Tomorrow — Schools, Colleges & Offices to Remain Closed)पंजाब सरकार ने 1 नवंबर (शनिवार) को “न्यू पंजाब डे” के उपलक्ष्य में राज्यभर में आरक्षित अवकाश की घोषणा की है। इसके साथ ही जालंधर में आधे दिन की छुट्टी का ऐलान किया गया है। दरअसल, शहर में श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को समर्पित नगर कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है। इस कारण दोपहर 12 बजे के बाद सभी सरकारी और निजी स्कूल-कॉलेजों में अवकाश रहेगा।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

डिप्टी कमिश्नर डॉ. हेमांशु अग्रवाल ने आदेश जारी करते हुए कहा कि यह निर्णय नगर कीर्तन के मार्ग पर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने और श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखकर लिया गया है। उन्होंने जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को सभी तैयारियाँ समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।
नगर निगम को सफाई, सड़क मरम्मत, स्ट्रीट लाइटों की जांच, अस्थायी शौचालय, पेयजल, फायर ब्रिगेड और मेडिकल टीमों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए हैं।

Video देखें: दिन-दहाड़े सुनार की दुकान पर पैसों व जेवरों की लू+ट।

नगर कीर्तन गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, मोहल्ला गोविंदगढ़ से सुबह 10 बजे प्रारंभ होकर गुरुद्वारा दीवान अस्थान, सेंट्रल टाउन में संपन्न होगा। रास्ते में यह एस.डी. कॉलेज, मिलाप चौक, फगवाड़ा गेट, भगत सिंह चौक, और रैणक बाजार से गुजरेगा।

Video देखें: श्री आनंदपुर साहिब में चली गो+लि+यां,वारदात के बाद चप्पे चप्पे पर पुलिस,आप नेता PGI में।

गौरतलब है कि अगले दिन संत नामदेव जी का जन्म दिवस और 5 नवंबर को श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व बड़े श्रद्धा और उत्साह से मनाया जाएगा। प्रशासन ने किसी भी लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।

Video देखें: नितिन नंदा गो+ली+कां+ड में पुलिस ने 4 लोगो को FIR में किया नामजद।

Video देखें: तेज रफ्तार दो कारो की टक्कर,प+र+ख+च्चे उड़ गए गाड़ियों के।