चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(8 IPS Officers Transferred in Punjab Police)पंजाब सरकार ने एक बार फिर प्रशासनिक स्तर पर बड़ा कदम उठाते हुए 8 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। गृह विभाग द्वारा जारी आदेश में इन अधिकारियों को नई जिम्मेदारियाँ सौंप दी गई हैं।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
नवीन आदेश के तहत जगदाले निलंबरी विजय को डीआईजी काउंटर इंटेलिजेंस, कुलदीप सिंह चहल को डीआईजी पटियाला रेंज के अतिरिक्त कार्य, सतिंदर सिंह को डीआईजी लुधियाना रेंज, डॉ. नानक सिंह को डीआईजी बॉर्डर रेंज, गुरमीत सिंह चौहान को डीआईजी एजीटीएफ, नवीन सैनी को डीआईजी क्राइम, ध्रुव दहिया को एआईजी काउंटर इंटेलिजेंस और डॉ. सुधारिविजी को एआईजी इंटरनल सिक्योरिटी पंजाब के पद पर नियुक्त किया गया है।
Video देखें : आमने सामने टकराई 3 गाड़िया, पत्रकारों को भी धमकियां,मोबाइल खींचा।
यह आदेश 12 जुलाई 2025 को जारी किया गया और तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। अधिकारियों को जल्द से जल्द अपनी नई पोस्टिंग संभालने के निर्देश दिए गए हैं।