चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Punjab Gets a Long Weekend: Schools & Offices Closed for 3 Days)पंजाब के लोगों के लिए खुशखबरी! प्रदेश में लगातार तीन दिन की सरकारी छुट्टियां होने से आम जनता और सरकारी कर्मचारियों के लिए एक लंबा वीकेंड बन गया है। 14 मार्च (शुक्रवार) को होली के पर्व के चलते सभी सरकारी कार्यालय, स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। इसके बाद 15 मार्च (शनिवार) और 16 मार्च (रविवार) को साप्ताहिक अवकाश रहेगा, जिससे लोग इस मौके का भरपूर लुत्फ उठा सकेंगे।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
श्री आनंदपुर साहिब में विशेष अवकाश
रूपनगर ज़िला मजिस्ट्रेट हिमांशु जैन ने श्री आनंदपुर साहिब ब्लॉक के सरकारी और निजी शिक्षण संस्थानों में 13 से 15 मार्च तक छुट्टी घोषित कर दी है। हालांकि, जिन संस्थानों में परीक्षाएं चल रही हैं, वे इस आदेश से प्रभावित नहीं होंगे। अब यहां के स्कूल और कॉलेज 17 मार्च से दोबारा खुलेंगे।
होला-महल्ला के चलते उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़
10 से 15 मार्च तक श्री आनंदपुर साहिब और कीरतपुर साहिब में होला-महल्ला का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दौरान लाखों श्रद्धालु देश-विदेश से यहां पहुंचेंगे। इसी के मद्देनज़र, ज़िला प्रशासन ने शिक्षण संस्थानों में विशेष अवकाश की घोषणा की है, ताकि धार्मिक आयोजन को सुचारू रूप से संपन्न किया जा सके।
🟨🟨🟨 श्रद्धालुओं के लिए राधा स्वामी ब्यास डेरे से खास तोहफा ! जानिए खास जानकारी…
लंबे वीकेंड की प्लानिंग शुरू
लगातार तीन छुट्टियों के चलते लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। परिवारों ने पहले ही घूमने-फिरने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। पर्यटन स्थलों और धार्मिक स्थलों पर भीड़ बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। पंजाब सरकार के इस फैसले से सरकारी कर्मचारियों, छात्रों और आम जनता को राहत मिली है, जिससे वे इस लंबे वीकेंड का भरपूर आनंद उठा सकेंगे।