पंजाब में दूध हुआ महंगा: इस दिन से लागू होंगे नए रेट, जाने पूरी जानकारी।

चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Milk Prices Hiked in Punjab)पंजाब में रहने वाली आम जनता को महंगाई का एक और झटका लगा है। डेयरी ब्रांड ‘बेर’ (Verka) ने दूध के दामों में फिर से बढ़ोतरी कर दी है। कंपनी ने बताया कि इनपुट कॉस्ट में बढ़ोतरी के कारण यह निर्णय लिया गया है। यह नई कीमतें 30 अप्रैल से पंजाब के साथ-साथ चंडीगढ़, दिल्ली और एनसीआर में भी लागू होंगी।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

नई दरों के अनुसार:
फुल क्रीम दूध (आधा लीटर): ₹35
स्टैंडर्ड मिल्क (आधा लीटर): ₹32
टोंड मिल्क (आधा लीटर): ₹29 (पहले ₹28)
डबल टोंड मिल्क (आधा लीटर): ₹26
काउ मिल्क (आधा लीटर): ₹30

Video देखें: ठीक है नेता न बनो अस्सी पूछ लवांगे : ज्योति यादव

पिछले कुछ महीनों में यह दूसरी बार है जब दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। आम उपभोक्ताओं का कहना है कि रोजमर्रा की चीज़ों में इस तरह की बढ़ोतरी से घरेलू बजट बिगड़ रहा है।

Video देखें: सिखों ने संभाला मोर्चा,सैलानियों के साथ जा खड़े हुए।