चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Sanjeev Arora Becomes Punjab Minister, Gets 3 Key Departments)पंजाब में आम आदमी पार्टी सरकार ने अपने कार्यकाल के साढ़े तीन साल में सातवां कैबिनेट विस्तार किया है। लुधियाना वेस्ट से हाल ही में उपचुनाव जीतने वाले संजीव अरोड़ा को मंत्रिमंडल में शामिल करते हुए NRI, उद्योग और वाणिज्य विभाग सौंपे गए हैं। अरोड़ा ने गुरुवार को राजभवन में 17वें मंत्री के रूप में शपथ ली।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
संजीव अरोड़ा ने राज्यसभा से इस्तीफा देकर लुधियाना उपचुनाव लड़ा था और वादा निभाते हुए सरकार ने उन्हें मंत्री बनाया। उनके शपथग्रहण से पहले NRI विभाग के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने इस्तीफा दे दिया, जबकि उद्योग विभाग तरुणप्रीत सिंह सौंध से लेकर अरोड़ा को सौंपा गया।
Video देखें: पंजाब के नौजवान की PIL पर हिमाचल सरकार को हाईकोर्ट का नोटिस।
इस्तीफे के बाद धालीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा – “CM ने कहा किसी और को मौका देना है, मैंने तुरंत इस्तीफा दे दिया। अब मैं अजनाला में बैठकर हलके के विकास पर काम करूंगा।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वह विभागीय राजनीति से दूर हैं और पार्टी के सच्चे सिपाही बने रहेंगे।
Video देखें: MLA पठान माजरा ने सीधा लगा लिया सुखपाल खैरा को फोन बोले ‘दस सानू किथे नंग,वेख्या’
इस विस्तार के बाद पंजाब मंत्रिमंडल में अब 16 मंत्री रह गए हैं और एक सीट अभी भी खाली है। अरोड़ा की जीत पार्टी के लिए अहम मानी जा रही है, क्योंकि उन्होंने कांग्रेस के भारत भूषण आशु को 10,637 वोटों के अंतर से हराया।
गौरतलब है कि अरोड़ा ने मंगलवार को उपराष्ट्रपति से मुलाकात कर राज्यसभा सदस्यता से औपचारिक इस्तीफा दिया, जिससे AAP की एक सीट खाली हो गई है। इस पर अब अटकलें तेज हैं कि अरविंद केजरीवाल खुद राज्यसभा जा सकते हैं।