परीक्षा में नकल करता पंजाब पुलिस का हेड कांस्टेबल रंगे हाथों पकड़ा गया, विभागीय कार्रवाई शुरू

चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Punjab Police Officer Caught Cheating in Exam)पंजाब पुलिस एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है, लेकिन इस बार वजह रिश्वत नहीं, बल्कि परीक्षा में की गई नकल है। पंजाब पुलिस अकादमी, फिल्लौर में आयोजित इंटरमीडिएट स्कूल कोर्स की परीक्षा के दौरान बठिंडा के हेड कांस्टेबल फैज़ मोहम्मद को नकल करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। यह घटना 29 मई की है।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

डीएसपी इंडोर द्वारा जारी आधिकारिक पत्र के अनुसार, फैज़ मोहम्मद परीक्षा के दौरान संबंधित विषय की पर्ची लेकर उपस्थित हुआ था, जो नियमों के खिलाफ है। पुलिस ट्रेनिंग मैनुअल के अध्याय 4, पैरा 4.3-1 के उल्लंघन के तहत उसे अनुशासनहीनता का दोषी पाया गया है।

Video देखें: NFL में बज गए खतरे के सायरन,प्रशासन पहुंचा कंपनी के गेट पर।

नतीजतन, उसे कोर्स पूरा किए बिना ही तत्काल प्रभाव से जिला बठिंडा वापस भेज दिया गया है। साथ ही पंजाब पुलिस अकादमी, फिल्लौर के संबंधित अधिकारियों व परीक्षा शाखा के खिलाफ भी विभागीय जांच की सिफारिश की गई है।
पंजाब पुलिस की छवि पहले से ही कई विवादों से घिरी रही है, और यह नया मामला सिस्टम में व्याप्त अनुशासनहीनता और लापरवाही पर गंभीर सवाल खड़े करता है।

Video देखें: NFL के अमोनिया प्लांट में झुलस गए 3 नौजवान,1 की हालत गंभीर।

Video देखें: नशे की हालत में SHO ने महिला से बदसलूकी।