नूरपुर बेदी । राजवीर दीक्षित
(Punjab’s Schools Lead the Change)मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में पंजाब सरकार की शिक्षा_क्रांति ने सरकारी स्कूलों की सूरत और सीरत दोनों को बदल दिया है। अब ये स्कूल न सिर्फ मॉडल और कॉन्वेंट स्कूलों को टक्कर दे रहे हैं, बल्कि कई मामलों में उनसे आगे निकल गए हैं।
रूपनगर के ब्लॉक नूरपुर बेदी स्थित चनोली बसी सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल अब इलाके की शान बन गया है। 37 लाख की लागत से तैयार इस स्कूल में चारदीवारी, टॉयलेट ब्लॉक, साइंस लैब और हॉल रूम जैसी आधुनिक सुविधाएं छात्रों को सुरक्षित और गुणवत्ता से भरपूर शिक्षा का माहौल दे रही हैं।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
7 अप्रैल को शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस स्कूल में करेंगे उद्घाटन, जहां वे विद्यार्थियों और अभिभावकों से सीधा संवाद भी करेंगे। यह कार्यक्रम इलाके में विकास और शिक्षा सुधार की एक मजबूत मिसाल के तौर पर देखा जा रहा है।
ऊना-धर्मशाला हाईवे पर अथॉरिटी की बड़ी लापरवाही सामने आई।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह तो बस शुरुआत है। आने वाले वर्षों में पंजाब का हर कोना बदलेगा, और सरकारी स्कूल एक नई सोच और भविष्य के निर्माण का केंद्र बनेंगे।