चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Punjab Schools to Close for Summer Vacations from June 2)पंजाब सरकार ने प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए बड़ा कदम उठाया है। शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने सोमवार को अपने आधिकारिक एक्स (X) हैंडल पर घोषणा करते हुए बताया कि राज्य के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त और निजी स्कूलों में 2 जून से 30 जून 2025 तक गर्मी की छुट्टियाँ रहेंगी।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
इस निर्णय के तहत लगभग 18 हजार सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे 30 लाख से अधिक छात्र और साथ ही निजी स्कूलों के विद्यार्थी भी छुट्टियों का लाभ उठा सकेंगे।
गौरतलब है कि चंडीगढ़ पहले ही छुट्टियों की घोषणा कर चुका है, वहीं हरियाणा में 1 जून से गर्मी की छुट्टियाँ आरंभ हो रही हैं।
Video देखें: BBMB के अधिकारियों को मकान खाली करने के जारी हुए हुक्म।
राज्य सरकार ने शिक्षा के स्तर को ऊँचा उठाने के लिए मेरीटोरियस स्कूल और स्कूल ऑफ एमिनेंस जैसी पहलें शुरू की हैं, जो अब इस अवकाश के दौरान बंद रहेंगी।