चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Punjab University Exams Cancelled Amid Tensions)भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और युद्ध जैसे हालात को देखते हुए पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ ने 9, 10 और 12 मई को होने वाली सभी परीक्षाएं रद्द करने की घोषणा की है। यह कदम छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि नई परीक्षाओं की तिथियां जल्द घोषित की जाएंगी।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
इससे पहले, पंजाब सरकार भी प्रदेश के सभी शैक्षणिक संस्थानों को तीन दिनों के लिए बंद करने का आदेश दे चुकी है। वर्तमान हालात में प्रशासन द्वारा उठाया गया यह कदम छात्रों और अभिभावकों को राहत देने वाला साबित हो सकता है।