पंजाब में मौसम का मिज़ाज बदला — कई इलाकों में बारिश और ओले।

चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Sudden Weather Change in Punjab: Rain and Hail Bring Chill, Pollution Relief)पंजाब में सोमवार शाम मौसम ने अचानक करवट ले ली। राज्य के कई ज़िलों में आसमान में घने बादल छा गए और कई स्थानों पर झमाझम बारिश के साथ ओले भी गिरे। बठिंडा, मानसा और आसपास के इलाकों में ओले गिरने से तापमान में गिरावट आई, जिससे लोगों ने हल्की ठंडक महसूस की। दिनभर धुएं की चादर में ढके शहरों को इस बारिश से प्रदूषण से कुछ राहत मिली है।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों तक आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश की संभावना बनी रहेगी। इससे रात के तापमान में और गिरावट आने की उम्मीद है। पर्यावरण विशेषज्ञों का कहना है कि यह बारिश हवा की गुणवत्ता में सुधार लाएगी क्योंकि पिछले कुछ दिनों से पराली जलाने, वाहनों के धुएं और पटाखों के कारण हवा का स्तर बेहद ख़राब हो गया था।

Video देखें: हिमाचल से आत्महत्या करने नंगल डैम पर पहुंची महिला ने लगवा दी दौड़ ! सुसाइड वीडियो भी बनाया !

विभाग ने बताया कि यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हुआ है। बारिश और ओलों से खेतों में नमी बढ़ गई है, जिससे किसानों को मिश्रित प्रभाव झेलना पड़ सकता है। जिन किसानों ने कपास की तुड़ाई पूरी कर ली थी, उनके लिए यह बारिश फायदेमंद है क्योंकि मिट्टी की नमी अगली फसल की तैयारी में सहायक होगी। वहीं जिन खेतों में अभी फसल बची है, वहां ओले नुकसान पहुँचा सकते हैं। कुल मिलाकर, मौसम की यह ताज़ा करवट लोगों के लिए राहत लेकर आई है, पर किसानों के लिए चिंता का सबब भी बनी हुई है।

Video देखें: पंजाब के रूपनगर में 600 करोड़ रुपए का घोटाला,400 एकड़ सरकारी जमीन गायब।

Video देखें: तजाकिस्तान में फंसे पंजाब के युवकों ने वापिस आते ही करवाया,3 एजेंट के खिलाफ मामला दर्ज,तीनो फरार !

Video देखें: पंजाब की रूपनगर पुलिस की बड़ी कामयाबी,SSP गुलनीत खुराना की टीम ने पकड़ ली 8 किलो अफीम।