चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Punjab Weather Update: Rain Alert Issued)पंजाब में फिलहाल मौसम साफ है, लेकिन जल्द ही फिर बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के अनुसार, 26-27 फरवरी को पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में बारिश की संभावना है, जिसके चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है।
पिछले 24 घंटों में पंजाब का औसत अधिकतम तापमान 1.5°C बढ़ा है, जबकि बठिंडा में सबसे अधिक 26.2°C दर्ज किया गया। आने वाले दिनों में तापमान में 2-4 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 25 से 28 फरवरी के बीच जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी होगी। इसका असर पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में भी देखने को मिलेगा।
आज के मौसम की बात करें तो अमृतसर और जालंधर में आसमान साफ रहेगा, जबकि तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा। अमृतसर का तापमान 10-30°C और जालंधर का 9-24°C के बीच रहने की संभावना है।