कांग्रेस में तूफानी बदलाव,पंजाब को मिला नया मास्टरमाइंड !

चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Congress Appoints New In-charge for Punjab) पंजाब कांग्रेस में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। कांग्रेस हाईकमान ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पंजाब कांग्रेस का नया प्रभारी नियुक्त किया है। भूपेश बघेल अब पंजाब कांग्रेस के मामलों को संभालेंगे। इससे पहले, देवेंद्र यादव ने इस पद की जिम्मेदारी निभाई थी। कांग्रेस हाईकमान के इस फैसले को राज्य की राजनीति में नए बदलाव की शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है। यह कदम पंजाब कांग्रेस को मजबूत करने और आगामी चुनावों में पार्टी को बेहतर स्थिति में लाने के लिए उठाया गया है।