चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित
(Punjab Education Department Launches Groundbreaking Survey to Boost School Enrollment by 2025-26) अब पंजाब शिक्षा विभाग ने भी कॉन्वेंट स्कूलों की तर्ज पर 2025-26 के नए दाखिला सत्र से पहले तैयारियां शुरू कर दी हैं। विभाग नए दाखिलों के लिए घर-घर जाकर सर्वे करेगा, जिसकी शुरुआत 18 नवंबर से होगी। यह सर्वे 10 दिसंबर तक चलेगा।
सर्वे करने वाले अधिकारी स्कूल में दाखिला न लेने वाले बच्चों और बीच में पढ़ाई छोड़ चुके बच्चों तक पहुंचेंगे। टीमें गांवों, वार्डों, ईंट भट्ठों, रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंडों और झुग्गियों में रहने वाले परिवारों की रिपोर्ट भेजेंगी।
सर्वे में 3-19 वर्ष की आयु के बच्चों की पहचान की जाएगी। टीम में सहयोगी अध्यापक एआईई, ईजीएस, एसटीआर, वालंटियर और शिक्षा प्रदाता तैनात किए जाएंगे।
➡️ Video देखें: लो जी हरियाणा वाले ने खा लिया, दुनिया का सबसे बड़ा परांठा, जीत ले गया ईनाम।
प्राइमरी स्कूल के हेडमास्टर स्कूल के आसपास सर्वे पूरा करने के लिए जिम्मेदार होंगे। मिडिल स्कूल हेड और इंचार्ज 3 किलोमीटर के एरिया में सर्वे करेंगे।
यह सर्वे मुख्य रूप से हाई और सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के 5 किलोमीटर के क्षेत्र में किया जाएगा। प्रत्येक बीपीईओ 13 दिसंबर तक प्राइमरी, मिडिल, हाई, सीनियर सेकेंडरी स्कूलों से प्राप्त आंकड़ों को पोर्टल पर दर्ज करेंगे।
पोर्टल पर किसी भी लापरवाही के लिए बीपीईओ जिम्मेदार होंगे। प्रत्येक जिला अधिकारी सर्वे रिपोर्ट मुख्यालय को भेजेगा। शिक्षा मंत्री खुद रिपोर्ट लेंगे।