गैंगवार की साजिश का पर्दाफाश: राणा बलाचौरिया हत्याकांड में डोनी बल्ल के सनसनीखेज़ दावे,35 और निशाने पर,जान ले पूरी खबर !

चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Rana Balachauria Murder: Gangster Donny Ball’s Explosive Claims)पंजाब में कबड्डी खिलाड़ी कुंवर दिग्विजय सिंह उर्फ़ राणा बलाचौरिया की सनसनीखेज़ हत्या ने एक बार फिर राज्य में गैंगवार और संगठित अपराध के खौफ को उजागर कर दिया है। इस हाई-प्रोफाइल मर्डर केस में बंबीहा गैंग से जुड़े गैंगस्टर डोनी बल्ल के दावों ने सियासी और प्रशासनिक हलकों में हलचल मचा दी है। हत्या के बाद पहली बार मीडिया के सामने आए डोनी बल्ल ने दावा किया कि राणा बलाचौरिया लॉरेंस बिश्नोई और जग्गू भगवानपुरिया जैसे कुख्यात गैंगस्टरों के लिए काम कर रहा था और उनके इशारों पर कबड्डी खिलाड़ियों पर दबाव बनाता था।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

डोनी बल्ल के मुताबिक, राणा उनके दुश्मनों को आर्थिक रूप से मज़बूत कर रहा था, जिस कारण उसे निशाना बनाया गया। इंटरव्यू में उसने क्लबों से फिरौती वसूली, धमकी भरे कॉल और गैंग नेटवर्क के कामकाज को लेकर भी गंभीर आरोप लगाए। सबसे चौंकाने वाला दावा यह रहा कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला लेने के लिए 35 लोगों की सूची तैयार की गई है, जिससे कानून-व्यवस्था को लेकर चिंता और गहरा गई है।

Video देखें: फाइनेंस कंपनी के दबाव में ख+त्म कर ली युवक ने जीवनलीला !

डोनी बल्ल ने आम आदमी पार्टी सरकार और पुलिस व्यवस्था पर भी सवाल उठाए, खासतौर पर गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया को लेकर कथित विशेष सुविधाओं के आरोप लगाए। वहीं, पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए कथित मास्टरमाइंड को लेकर भी उसने पुलिस की थ्योरी पर सवाल खड़े किए।

Video देखें: 11 दिन पहले शादी… आज मातम! शाही रियासत के राजकुमार राणा बलाचोरिया की मौ+त से हिल गई हिमाचल-पंजाब सीमा

हालांकि, मीडिया संस्थान ‘जग बाणी’ ने साफ किया है कि वह डोनी बल्ल के इन दावों की पुष्टि नहीं करता। बावजूद इसके, यह मामला पंजाब में बढ़ते गैंग कल्चर, सेलिब्रिटी सुरक्षा और पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर बहस को जन्म दे रहा है।

Video देखें: हिमाचल में चिट्टे की पूरी दस्तक देखें एक साथ कितने नौजवान आए काबू।

Video देखें: ओह तेरी : गुस्सा इतना कि अपने ही साथियों पर ट्रक चढ़ा दिया।