बेंगलुरु | राजवीर दीक्षित
(Actress Ranya Rao Breaks Down in Court, Sent to Judicial Custody)कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री हर्षवर्धिनी रान्या उर्फ रान्या राव को सोने की तस्करी मामले में गिरफ्तार किया गया है। सोमवार को आर्थिक अपराधों की विशेष अदालत ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
रान्या राव को राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने तीन दिन तक हिरासत में रखकर पूछताछ की। सोमवार को जब उन्हें अदालत में पेश किया गया, तो वह फूट-फूटकर रोने लगीं।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
12.56 करोड़ रुपये मूल्य की सोने की छड़ें जब्त
DRI के अधिकारियों के अनुसार, केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अभिनेत्री के पास से 12.56 करोड़ रुपये की सोने की छड़ें जब्त की गई थीं।
IPS अधिकारी की सौतेली बेटी हैं रान्या
रान्या राव वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं। डीजीपी रैंक के यह अधिकारी फिलहाल कर्नाटक राज्य पुलिस हाउसिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के चेयरमैन और एमडी के पद पर कार्यरत हैं।
इस हाई-प्रोफाइल केस ने फिल्म इंडस्ट्री और प्रशासनिक हलकों में हलचल मचा दी है।