“घरों में भर लो 2 महीनों का राशन…” ; बॉर्डर के पास रहने वालों को जारी हो गए आदेश।

नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(Ration Orders Issued for Border Areas Amid Rising Tensions) भारत के कारण पाकिस्तान खौफ में है। बड़ी जानकारी के अनुसार पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पी.ओ.के.) के स्थानीय प्रशासन ने पिछले महीने के आतंकी हमले के बाद सरहद के पास रहने वाले लोगों को दो महीनों का राशन इकट्ठा करने का आदेश दिया है। प्रधानमंत्री चौधरी अनवरुल हक ने विधानसभा में इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि 13 हलकों में राशन, दवाइयां और अन्य बुनियादी जरूरतों की आपूर्ति के लिए 1 अरब रुपये का इमरजेंसी फंड भी जारी किया गया है।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

सरहदी क्षेत्रों में सड़कों की देखभाल के लिए सरकारी और निजी मशीनरी तैनात की जा रही है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने हाल ही में भारत पर हमले की तैयारी का दावा किया है, जिसके बाद पी.ओ.के. में 1000 से ज्यादा मदरसों को 10 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। भारतीय जवाबी कार्रवाई के डर से पी.ओ.के. की नीलम घाटी में पर्यटन प्रभावित हुआ है, जिससे स्थानीय लोगों की रोजी-रोटी पर असर पड़ा है।

Video देखें: BBMB : समय सीमा समाप्त डॉ संजीव गौतम का नही दे पाए जवाब,उठाना पड़ा मलबा।

पाकिस्तान, भारत द्वारा सिंधू जल संधि के निलंबन के एकपक्षीय कदम पर कूटनीतिक नोटिस जारी करने की योजना बना रहा है। यह कदम पाकिस्तान के विभिन्न मंत्रालयों के बीच चल रही सलाह-मशवरे के बाद लिया गया है।

Video देखें: BJP की मंडल प्रधानगी को लेकर क्यो हुए भाजपा वर्कर आमने सामने।