10 रुपये के सिक्कों पर रिजर्व बैंक का बड़ा फैसला !

नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(RBI Clears Confusion on ₹10 Coins)भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने 10 रुपये के सिक्कों को लेकर फैली भ्रांतियों पर विराम लगाते हुए स्पष्ट कर दिया है कि बाजार में मौजूद सभी 14 डिज़ाइन पूरी तरह वैध हैं। बैंक ने खासतौर पर दुकानदारों और सार्वजनिक परिवहन से जुड़े लोगों से अपील की है कि वे हर तरह के सिक्के को स्वीकार करें, चाहे उसका आकार, डिज़ाइन या किरणों की संख्या कुछ भी हो।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

लोगों में यह भ्रम लंबे समय से रहा है कि कुछ डिज़ाइनों वाले सिक्के नकली हैं, लेकिन RBI ने यह साफ किया है कि सिक्के की वैधता डिज़ाइन से तय नहीं होती। चाहे ₹ का चिन्ह हो या न हो, सभी सिक्के कानूनी मान्यता प्राप्त हैं।
अगर अब भी किसी को शंका है, तो वे 14440 पर कॉल करके पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Video देखें : हरजोत सिंह बैंस की बात से हर कोई हुआ सहमत।