सरकार के आदेश पर RBI ने ₹100 और ₹200 के नोट को लेकर लिया बड़ा फैसला ? जानिए रिजर्व बैंक का नया फरमान।

नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(RBI Issues New Rule on ₹100 and ₹200 Notes in ATMs)भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंकों और वाइट लेवल एटीएम ऑपरेटरों के लिए एक महत्वपूर्ण निर्देश जारी किया है। अब सभी बैंकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि एटीएम से ₹100 और ₹200 के नोटों की नियमित निकासी हो, ताकि बाजार में इनकी पर्याप्त उपलब्धता बनी रहे।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

RBI ने अपने सर्कुलर में कहा है कि 30 सितंबर 2025 तक देश के कम से कम 75% एटीएम में एक कैसेट से ₹100 या ₹200 के नोट निकलने चाहिए। इसके बाद 31 मार्च 2026 तक यह आंकड़ा बढ़ाकर 90% एटीएम तक पहुंचाया जाएगा। इस निर्देश को चरणबद्ध तरीके से लागू करने को कहा गया है।

Video देखें: ठीक है नेता न बनो अस्सी पूछ लवांगे : ज्योति यादव

आरबीआई का मानना है कि आम जनता को छोटे मूल्य के नोटों की ज्यादा जरूरत होती है और उनकी पहुंच बढ़ाना जरूरी है। इस आदेश के बाद बैंक और एटीएम ऑपरेटरों में हड़कंप की स्थिति है, क्योंकि उन्हें तय समयसीमा में अपने एटीएम ढांचे में बदलाव करना होगा।
आरबीआई का यह कदम देशभर में नकदी के वितरण को संतुलित और सुविधाजनक बनाने की दिशा में एक अहम पहल माना जा रहा है।

Video देखें:लेफ्टिनेंट विनय नरवाल को उनकी पत्नी ने आखरी विदाई दी। इनकी शादी 16 अप्रैल को हुई थी।

Video देखें: सिखों ने संभाला मोर्चा,सैलानियों के साथ जा खड़े हुए।