क्या अब बंद होने वाला हैं 20 रुपये का नोट ? RBI ने किया बड़ा खुलासा

नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(RBI to Release New ₹20 Notes, Old Notes Still Valid)भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने 20 रुपये के नोट को लेकर एक अहम फैसला लिया है। अब बाजार में जल्द ही नए गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षरों वाले 20 रुपये के नोट जारी किए जाएंगे। हालांकि, आम जनता के लिए राहत की बात यह है कि पुराने 20 रुपये के नोट भी पूरी तरह वैध रहेंगे और इनका इस्तेमाल पहले की तरह किया जा सकेगा।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

RBI ने स्पष्ट किया है कि नए नोट केवल एक बदलाव के साथ आएंगे — उन पर नए गवर्नर के हस्ताक्षर होंगे। बाकी डिज़ाइन, रंग, आकार और सुरक्षा फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ये नोट महात्मा गांधी (नई) श्रृंखला के तहत जारी किए जाएंगे, और इनकी पिछली तस्वीर में पहले की तरह एलोरा गुफाओं की झलक बनी रहेगी।

Video देखें: ब्रह्मोती सतलुज घाट पर हुए हादसे का एक और वीडियो आया सामने।

20 रुपये के नोट का रंग हरा-पीला और आकार 63 मिमी x 129 मिमी का रहेगा। नोट पर दिया गया ज्यामितीय डिज़ाइन, नोट के रंग से मेल खाता है, जिससे इसकी पहचान आसान हो जाती है। सुरक्षा विशेषताएं पहले जैसी ही बरकरार रहेंगी।

Video देखें: हिमाचल के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री व विधायक राकेश कालिया को मिली धमकी।

RBI ने यह भी जानकारी दी है कि यह एक सामान्य प्रक्रिया है, जो हर बार नए गवर्नर की नियुक्ति के बाद अपनाई जाती है। जैसे ही नए नोट छपकर तैयार होंगे, वे चरणबद्ध तरीके से बाजार में उतारे जाएंगे। इस बीच, पुराने और नए दोनों तरह के नोट एक साथ प्रचलन में रहेंगे।

Video देखें: महिला राइडर से अश्लील हरकतों का मामला कैद हो गया वीडियो में।