नई दिल्ली । राजवीर दीक्षित
(Schools and RBI Face Alarming Bomb Threats—Police on High Alert) दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद अब रिजर्व बैंक को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। आरबीआई को ये धमकी ईमेल के जरिए दी गई है। इस ई-मेल में मुंबई स्थित RBI ऑफिस को बम से उड़ाने की बात कही गई है। ईमेल रूसी भाषा में लिखा गया है। फिलहाल मामले को लेकर माता रमाबाई मार्ग पुलिस स्टेशन ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जांच तेज कर दी है।
RBI को ये धमकी एक महीने में दूसरी बार मिली है। इससे पहले 19 नवंबर को आरबीआई के कस्टमर केयर के नंबर पर फोन आया था। इसमें भी बम से उड़ाने की बात कही गई थी। इस दौरान फोन करने वाले ने खुद को लश्कर-ए-तैयबा का सीईओ बताया था। यही नहीं, धमकी देने वाले शख्स ने फोन रखने से पहले कहा था कि पीछे का रास्ता बंद कर दो, क्योंकि इलेक्ट्रिक कार खराब हो चुकी है।
*➡️ Video: Mukesh Agnihotri @”तू भी बदल फलक के जमाना बदल चुका है”
बता दें कि आरबीआई के अलावा देशभर के कई सरकारी प्रतिष्ठानों को इस तरह से बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। शुक्रवार को दिल्ली के छह निजी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस संबंध में स्कूल को ईमेल आया है। दिल्ली पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है। धमकी मिलने के बाद जिन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, वहां बड़ी संख्या में पुलिसबलों को तैनात कर दिया गया है।
➡️ ब्रेकिंग वीडियो देखने के लिए हमारे इस पेज को लिंक करें, Like करें।
शुक्रवार को स्कूलों को भेजे ई-मेल में कहा गया है कि हम आपको यह सूचित कर रहे हैं कि आपके स्कूल परिसर में कई विस्फोटक सामग्री लगाईं जा चुकी हैं। हमें बहुत ही अच्छे से पता है कि आप अपने स्कूल में प्रवेश करने वाले बच्चों के बैग की जांच नहीं करते हैं। ई-मेल में आगे कहा गया है, विस्फोटक स्कूल सहित आसपास के लोगों को नुकसान पहुंचाने की अपने अंदर पर्याप्त क्षमता रखता है। इसके अलावा, हमें यह जानकारी मिली है कि आज से 14 दिसंबर तक, यानी कल, दोनों दिनों में, एक अपेक्षित पैरेंट्स टीचर मीटिंग (PTM) और खेल दिवस पर मार्च भी होने वाला है।
बम धमाका 13 दिसंबर को किया जाएगा या 14 दिसंबर को ये बात गोपनीय है। लेकिन, ये निश्चित है कि बम अभी लगाए गए हैं।