जालंधर। राजवीर दीक्षित
(Red Alert in Punjab: Markets Shut Amid Ongoing Attacks)भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते पंजाब के कई जिलों में हालात बेहद तनावपूर्ण हो गए हैं। पाकिस्तान की ओर से लगातार तीसरे दिन ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद जालंधर, होशियारपुर, कपूरथला और फगवाड़ा में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। डीसी के आदेशानुसार इन शहरों में सभी बाजार, शॉपिंग मॉल और कमर्शियल इमारतें अगले आदेश तक बंद रहेंगी।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
कपूरथला और फगवाड़ा के डीसी द्वारा जारी आदेशों में कहा गया है कि लोग बिना आवश्यक कारणों के घरों से बाहर न निकलें, अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। हालांकि, मेडिकल स्टोर खुले रहेंगे।
Video देखें:”ब्लैकआउट” नंगल में प्रशासन के कामयाब हुए प्रयास,SDM व DSP ने लोगो का जताया आभार।
जालंधर के मकसूदां, दानिशमांडा और मुक्ति सदा इलाकों में जोरदार धमाकों की आवाजें सुनी गईं। कुछ धमाके पूर्व विधायक के निवास के पास भी हुए हैं। जंडू सिंगा गांव में एक व्यक्ति के घर पर ड्रोन गिरा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। कांगनिवाल और बेर मिल्क प्लांट के पास भी विस्फोट हुए हैं। पूरे जालंधर शहर में ब्लैकआउट और सायरन बजाकर लोगों को सतर्क किया जा रहा है।
Video देखें: BBMB अस्पताल की वॉयरल वीडियो ने तोड़ा रिकॉर्ड।
पठानकोट, अमृतसर, फिरोजपुर, फाजिल्का, गुरदासपुर और तरनतारण जैसे कई इलाकों में भी ड्रोन गतिविधि देखी गई है। अधिकांश ड्रोन को सेना के डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही मार गिराया। फिरोजपुर के खाई से गांव में ड्रोन गिरने से घर में आग लग गई, जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं।
Video देखें: BJP के इस दिग्गज नेता राजेश चौधरी के बेबाक बोल।
इस बीच, पाकिस्तान ने दावा किया है कि भारत ने रावलपिंडी, नूर खान और मुरीद एयरबेस पर मिसाइल अटैक किए हैं। वहीं भारत ने पुष्टि की है कि जालंधर के आदमपुर से बैलिस्टिक मिसाइल दागी गईं, जिनमें से कुछ अमृतसर के निकट गिरी हैं।
Video देखें: भाजपा को छोड़ AAP के हो गए अमित बरारी।
G7 देशों ने भारत-पाक तनाव पर चिंता जताते हुए दोनों देशों से संयम बरतने की अपील की है। उन्होंने यह भी कहा कि आगे की सैन्य कार्रवाइयाँ पूरे क्षेत्र की स्थिरता को खतरे में डाल सकती हैं।
इसी बीच, आईएमएफ ने पाकिस्तान को एक और बेलआउट लोन प्रदान किया है, जिसका भारत ने विरोध किया है। भारत ने IMF से पाकिस्तान के खराब रिकॉर्ड को देखते हुए फंडिंग रोकने की मांग की थी।
Video देखें: पंजाब हिमाचल सीमा पर जनशताब्दी रेलगाड़ी के सामने आई ट्रेक्टर-ट्राली.
अमेरिका ने भी बयान जारी कर भारत-पाक के बीच तनाव को कम करने की अपील की है, लेकिन मध्यस्थता से इनकार करते हुए कहा है कि दोनों देशों को आपसी बातचीत से समाधान निकालना चाहिए।