रूपनगर। राजवीर दीक्षित
(Ropar Police Seize 1.446 Kg Heroin, Seven Arrested in Anti-Drug Drive)पंजाब के रूपनगर जिले में पुलिस ने ‘जंग नशा विरुद्ध’ अभियान के तहत बड़ी कामयाबी हासिल की है। जिलेभर में चलाए जा रहे विशेष चेकिंग और नाकाबंदी अभियान के दौरान पुलिस ने 1 किलो 446 ग्राम हेरोइन और 19 बोतल अवैध देसी शराब बरामद की है। इस कार्रवाई में कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिससे क्षेत्र में सक्रिय नशा तस्करों पर बड़ा प्रहार माना जा रहा है।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
एसएसपी रूपनगर गुरनीत सिंह खुराना ने बताया कि यह अभियान डीजीपी पंजाब गौरव यादव और आईजी नानक सिंह के निर्देशों के तहत तेज़ी से आगे बढ़ाया जा रहा है। इसी क्रम में मोरिंडा थाना सदर पुलिस ने पिंड ओएंद के पास नाकाबंदी के दौरान एक संदिग्ध कार को रोका। कार सवार अजीत सिंह उर्फ हैप्पी, बिंदर सिंह, राहुल सिंह उर्फ राहुल और लवप्रीत सिंह उर्फ लवली के पास से 1.446 किलो हेरोइन बरामद हुई। सभी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
Video देखें: पंजाब-हिमाचल सीमा,सरकार के फैसलों से भूचाल की स्थिति,व्यापारी सौंप सकते है प्रशासन को कारोबार की चाबियां,हैरान कर देने वाली खबर।
वहीं एक अन्य कार्रवाई में पुलिस ने संजय यादव नामक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से 19 बोतल देसी शराब बरामद की, जो केवल चंडीगढ़ में बिक्री के लिए थी। इससे इसकी अवैध तस्करी की पुष्टि हुई। इसके अलावा चमकौर साहिब और नूरपुर बेदी थाना क्षेत्रों में दो व्यक्तियों को नशा सेवन के आरोप में पकड़ा गया है।
Video देखें: मशहूर कारोबारी को किया कि+ड+नै+प,कार का फ+ट गया टायर और ध्वस्त हो गई वा+र+दा+त !
पुलिस ने जिले में अमन-शांति बनाए रखने के लिए नाकाबंदी और सख़्त चेकिंग अभियान तेज़ कर दिया है। अब तक 41 चालान जारी किए जा चुके हैं। एसएसपी ने जनता से अपील की है कि नशा तस्करी संबंधी किसी भी गतिविधि की सूचना तुरंत सेफ पंजाब एंटी ड्रग्स हेल्पलाइन 97791-00200 पर दें।
Video देखें: भाखड़ा नंगल प्रोजेक्ट की सुरक्षा में लापरवाही,BBMB की रिहाशी कॉलोनी से पकड़े गए शातिर अ+प+रा+धी।
Video देखें: बीमा के पैसे लेने के लिए पुतले का ही अंतिम संस्कार करने चले लोग आ गए काबू।

















