अज्ञात महिला हत्याकांड का दोषी रूपनगर पुलिस ने किया काबू

रूपनगर । राजवीर दीक्षित

(Ropar Police Nabs Accused in Unknown Woman Murder Case)किनौर महिला हत्याकांड का पर्दाफाश
पुलिस ने एनएच-21 पर एक महिला की हत्या के मामले में जम्मू-कश्मीर के बलविंदर कुमार को गिरफ्तार किया है। बाद में महिला की पहचान हिमाचल प्रदेश के किनौर निवासी के रूप में हुई। 12 अगस्त को महिला का निर्वस्त्र शव किरतपुर साहिब थाने के अंतर्गत बडा गांव के पास मिला था।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

पुलिस द्वारा विज्ञापन जारी करने के बाद राम सिंह ने उसकी पहचान अपनी पत्नी के रूप में की। उसने बताया कि उसकी पत्नी 4 अगस्त को अपनी तीन वर्षीय बेटी के साथ कुल्लू के लिए निकली थी, लेकिन कभी वापस नहीं लौटी।

Video देखें: Bhakra Dam खतरे के निशान से 2 फीट कम

बलविंदर 4 अगस्त को मृतका से मनाली में मिला था और रात वहीं बिताई थी। 6 अगस्त को आरोपी अपनी परिचित रूबी और मृतका के साथ काम की तलाश में दिल्ली होते हुए बिहार गया। इसके बाद वे दिल्ली लौट आए, जहां से हिमाचल की ओर रवाना हुए। बड़ा गांव के पास पहुंचने पर दोनों के बीच झगड़ा हुआ, जिसके दौरान बलविंदर ने महिला का गला घोंट दिया और शव को गड्ढे में फेंक दिया।

Video देखें: रास्ता भूल गए युवक को आधी रात में खोजने पानी मे उतरी कमलप्रीत सैनी की टीम।

Video देखें: कोशिश करने वालो की कभी हार नही होती @हरजोत सिंह बैंस