मैहतपुर (ऊना)। राजवीर दीक्षित
(Disciplined Path Sanchalan Marks RSS Centenary Celebration in Mehatpur) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में रविवार को मैहतपुर नगर में विशाल पथ संचलन का आयोजन किया गया। महाराणा प्रताप पार्क से आरंभ हुआ यह संचलन ट्रक यूनियन व मुख्य बाजार से होते हुए एमसी पार्क में संपन्न हुआ। अनुशासन और उत्साह से ओतप्रोत सैकड़ों स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में कदमताल करते हुए भाग लिया। लोगों ने पुष्प वर्षा कर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि कुंवर शिवेंद्र पाल कुटलैहड़ और मुख्य वक्ता दीपक शर्मा उपस्थित रहे। शिवेंद्र पाल ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना, उद्देश्य और शताब्दी वर्ष की प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राष्ट्र के परम वैभव के लिए पंच परिवर्तन का अनुसरण आवश्यक है—सामाजिक समरसता, परिवार प्रबोधन, पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली, स्वदेशी अपनाना और नागरिक कर्तव्यों का पालन। उन्होंने कहा कि शताब्दी वर्ष के अंतर्गत वर्षभर विभिन्न सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
Video देखें: टिप्पर से टकराया स्कूटर,लड़की गंभीर PGI रेफर
पथ संचलन में बाल स्वयंसेवक से लेकर वरिष्ठ स्वयंसेवक तक शामिल रहे। 86 वर्षीय राम गोपाल और नन्हे रिहान प्रभाकर के जोश ने सबका ध्यान आकर्षित किया। घोष की धुन और अनुशासित कदमताल ने पूरे नगर में देशभक्ति का माहौल बना दिया। छतों और गलियों से पुष्प वर्षा कर नागरिकों ने संघ के शताब्दी वर्ष की इस भव्य शुरुआत का स्वागत किया।