रूपनगर। राजवीर दीक्षित
(7 Held in Rupnagar: 20.8 Kg Bhukki, Pistol and Cartridges Seized)रूपनगर पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान “युद्ध नशा विरुद्ध” के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। 28 नवंबर 2025 को SSP रूपनगर गुलनीत सिंह खुराना द्वारा जारी प्रेस नोट में बताया गया कि जिलेभर में की गई नाकाबंदी और छापेमारी के दौरान कुल 7 नशा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से 20.8 किलोग्राम भुक्की, 32 बोर की अवैध पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
SSP खुराना के अनुसार यह कार्रवाई पंजाब डीजीपी और रेंज आईजी के निर्देशों पर कड़ाई से चलाई जा रही है। पुलिस ने नशे के आदी चार व्यक्तियों से 20.8 किलो भुक्की जब्त की, जबकि एक अन्य व्यक्ति से हथियार बरामद किया गया। सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
Video देखें: हिमाचल फिर शर्मिंदा है,झाड़ियां में मिला नवजात का श+व !
अलग-अलग थाना क्षेत्रों में की गई छापेमारियों में नूरपुरबेदी थाना पुलिस ने गांव बावड़ियां के नरिंदर सिंह से भुक्की बरामद की। सदर रूपनगर थाना पुलिस ने सर्बजीत सिंह उर्फ हैपी (मकोड़ी कला) और पूनम (घनोली) को गिरफ्तार किया। भगवंतपुर थाना पुलिस ने संतोष कुमार और शर्मनजीत सिंह को हिरासत में लिया, जबकि कीरतपुर साहिब थाना पुलिस ने हरदोई मोहल्ला निवासी काका को पकड़ा। बस अड्डा भरतगढ़ से संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलने पर सलीम मोहम्मद उर्फ रम्मी को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से पिस्तौल और जिंदा कारतूस मिले।
Video देखें: जाने किस तरह हुआ साजिश का पर्दाफाश और अब मंत्री हरजोत सिंह बैंस के सामने है क्या क्या चुनोतियाँ !
SSP खुराना ने जनता से अपील की कि वे नशा तस्करी से जुड़ी किसी भी गतिविधि की सूचना “सेफ पंजाब एंटी ड्रग हेल्पलाइन” 97791-00200 पर गुप्त रूप से साझा करें। पुलिस ने भरोसा दिलाया कि सूचनाकर्ता की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।
Video देखें: पहले कार को मारी ट+क्क+र फिर ब+द+मा+शी पर उतर आया युवक।
Video देखें: Historic Night in Anandpur Sahib:Stunning 500-Drone Show for Guru Teg Bahadur Ji’s 350th Anniversary

















