सतिंदर सत्ती की एंट्री से गरमाई पंजाब की सियासत, खरड़ बना नया राजनीतिक हॉटस्पॉट।

चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Kharar Politics Heats Up with Satinder Satti’s Name)पंजाब की सियासत इन दिनों खरड़ विधानसभा क्षेत्र को लेकर उबाल पर है। जहां कल शिअद नेता रणजीत सिंह गिल ने पार्टी को अलविदा कहा, वहीं आज आम आदमी पार्टी की विधायक और पूर्व मंत्री अनमोल गगन मान ने न केवल इस्तीफा दिया बल्कि राजनीति से संन्यास की भी घोषणा कर दी।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

इसी सियासी खालीपन के बीच अब चर्चाएं जोरों पर हैं कि लोकप्रिय कवि, एंकर और कलाकार सतिंदर सत्ती इस हलके से राजनीति में पदार्पण कर सकते हैं। भले ही उन्होंने अभी तक औपचारिक रूप से कोई बयान नहीं दिया है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि वह जल्द ही किसी पार्टी में शामिल हो सकते हैं — और उनके नाम को लेकर भाजपा और अन्य दलों में हलचल तेज हो गई है।

Video: पंजाब में खुलेआम घूम रहे अपराधियो पर हाईकोर्ट ने तलब कर लिया एसएसपी को।

कला से राजनीति तक:
सत्ती को शब्दों का जादूगर कहा जाता है। हजारों मंचों की मेज़बानी, देश-विदेश में परफॉर्मेंस, और पंजाब कला परिषद की पूर्व चेयरपर्सन जैसी जिम्मेदारियाँ निभा चुके सत्ती की लोकप्रियता उन्हें राजनीति में एक मजबूत चेहरा बना सकती है।
अब निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि उनकी शायरी की “इरशाद” किस पार्टी की आवाज़ बनेगी — ‘चाय वाले’ की पार्टी भाजपा, या फिर आम आदमी पार्टी?
खरड़ की जनता और राजनीतिक गलियारे दोनों ही, सत्ती की संभावित एंट्री को लेकर बेहद उत्सुक हैं।

Video: थर्मल प्लांट संचालन की अनुमति रद्द,5 करोड़ रुपए का जुर्माना भी लगा अगले आदेशो तक नही मंगवा सकते कोयला

Video देखें : झूले मेहंदी और सावन की फुहारें, तीज पर मनाया गया रंगारंग प्रोग्राम