नंगल। राजवीर दीक्षित
(Nangal Police Successfully Seizes Narcotic Powder from Local Youths During Routine Check) नंगल पुलिस ने ऊना व एक लोकल युवक को काबू कर उन से नशीला पाउडर बरामद करने में सफलता हासिल की है। एक्टिवा स्कूटरी सवार इन युवकों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है।
एसएसपी गुलनीत सिंह खुराना के दिशा निर्देशों पर व नशों के खिलाफ चलाई अपनी मुहिम में एएसआई तेजेन्द्र सिंह की अगुवाई में पुलिस पार्टी चैकिंग के दौरान कोर्ट कांप्लेक्स रोड आईटीआई से थोड़ा आगे नाका लगा कर खड़ी थी।
इस दौरान बीबीएमबी वर्कशाप के बैकसाइड नंगल रोड पर दो युवक देर रात आये। एएसआई ने टार्च का इशारा करके रोका तो एएसआई ने एक्टिवा चलााने वाले चालक का नाम व पता पूछा।
जिस पर उसने अपना नाम विवेक सेखड़ी पुत्र शिव कुमार सेखड़ी निवासी मकान नंबर 107 वार्ड नंबर 8 गौतम मोहल्ला गांव संतोषगढ़ थाना ऊना (हिप्र) बताया तथा उसके पीछे बैठे लडक़े ने अपना नाम शशि कुमार पुत्र चमनलाल निवासी मकान नंबर 581 जी ब्लाक नंगल बताया तथा एक्टिवा का नंबर एचपी 72बी4985 पढ़ा।
जिन्हें स्कूटरी एक्टिवा से उतरने के लिए कहा तथा एक्टिवा की डिगी चैक करवाने के लिए कहा गया। जिस पर वह घबरा कर भागने लगे। जिनकी स्कूटर की डिगी को चैक किया गया तो डिगी में प़े प्लास्टिक लिफाफा दिखाई दिया। जिसमें नशीला पाउडर पाया गया।
जिसको लेकर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट 22/61/85 के तहत मामला दर्ज करके उक्त आरोपियों में विवेक सेखड़ी व शशि कुमार के खिलाफ मामला दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।