“अगर पंजाब पानी बेचना शुरू कर दे, तो बन जाएगा अमीर राज्य” – विधानसभा में बोले अमन अरोड़ा

चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Sell Water, Make Punjab Rich: Aman Arora)पंजाब विधानसभा में जल संकट और जल वितरण के मुद्दे पर बोलते हुए कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पंजाब वर्षों से देश को मुफ्त में पानी और अन्न देता आ रहा है, लेकिन जब भी हक की बात आती है, तो उसके साथ अन्याय होता है। अरोड़ा ने आंकड़ों के साथ बताया कि एक किलो चावल उगाने के लिए हज़ारों लीटर पानी लगता है और यदि यही पानी व्यावसायिक रूप से बेचा जाए, तो पंजाब आर्थिक रूप से समृद्ध बन सकता है।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

उन्होंने केंद्र की नीतियों को ‘जबरदस्ती’ करार देते हुए कहा कि पंजाब की पीठ पर घुटना रखकर फैसले थोपे जा रहे हैं, जो अब बर्दाश्त नहीं होंगे। अरोड़ा ने यह भी याद दिलाया कि 1955 से लेकर आज तक पंजाब के हिस्से का पानी लगातार कम होता गया, जबकि अन्य गैर-रिपेरियन राज्यों को लाभ मिलता रहा।

Video देखें: BBMB : समय सीमा समाप्त डॉ संजीव गौतम का नही दे पाए जवाब,उठाना पड़ा मलबा।

अपने ओजस्वी भाषण के अंत में उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की नीयत साफ है और अब समय आ गया है कि पूरा प्रदेश एकजुट होकर अपने हकों की लड़ाई लड़े।

Video देखें: ‘साड्डा MLA साड्डे नाल’ मंत्री ने सुनी जनसमस्याएं।

Video देखें: BJP की मंडल प्रधानगी को लेकर क्यो हुए भाजपा वर्कर आमने सामने।