पंजाब में बड़ा सियासी धमाका करने की तैयारी में शिव सेना, हिंदुत्व को लेकर करेंगे ऐलान

The Target News

चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित

लोकसभा चुनावों में राजनीतिक गणित बिगाड़ने में जुटे कुछ दलों के लिए यह खबर खास हो सकती है।

पंजाब में हिदुत्व की सुरक्षा को लेकर सरगर्म भूमिका अदा करने वाली शिव सेना पंजाब आने वाले दिनों में बड़ा सियासी धमाका करने की तैयारी में है।

शिव सेना पंजाब ने फिलहाल 6 लोकसभा चुनावों में जालन्धर,होशियारपुर,पटियाला,श्री आनंदपुर साहिब,फिरोजपुर, लुधियाना में अपने उम्मीदवार खड़े किए है। सूत्रों के अनुसार अब पार्टी अपना काम जोर-शोर से कर रही है।

शिव सेना के राष्ट्रीय अध्य्क्ष संजीव घनौली ने कहा है कि जिस तरह नशा व अपराध तेजी से बड़ रहा है वह समाज के लिए किसी बड़े खतरे की घंटी से कम नही है। उन्होंने कहा फिलहाल 6 प्रमुख शहरों में उनके दल ने उम्मीदवार उतार यह संदेश दिया है कि हम युवा पीढ़ी को नशे से मुक्त समाज देंगे।

शिव सेना पंजाब के प्रमुख संजीव घनौली ने किसी भी राजनीतिक दल को फिलहाल समर्थन देने की बात कर कहा है, अगर कोई हिंदुयों को लेकर बड़ा फैसला ले सकता है तो उस पर अपनी टीम के साथ बैठक कर कोई विचार बनाया जा सकता है।

उन्होंने यह भी कहा आने वाले दिनों में हम बड़ा सियासी धमाका करने जा रहे है तैयारी हो चुकी है ऐलान जल्द ही होगा।