“गुंडा फोर्स” कहे जाने से नाराज़ सफाई कर्मचारी सड़कों पर, तेगी की गिरफ्तारी की मांग तेज

श्री आनंदपुर साहिब। शम्मी डाबरा

(Cleaners Protest Against ‘Goon’ Remark by Self-Proclaimed Social Worker)श्री आनंदपुर साहिब में सफाई कर्मियों और एक कथित समाजसेवक के बीच विवाद तूल पकड़ गया है। खुद को समाजसेवक बताने वाले हरतेगवीर सिंह तेगी ने सोशल मीडिया पर सफाई सेवकों को “गुंडा फोर्स” कह दिया, जिससे आक्रोशित होकर नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों ने कौंसिल कार्यालय के बाहर धरना दिया और तेगी की गिरफ्तारी की मांग की।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

दो दिन पहले सीवरेज कार्य को लेकर हुए झगड़े के बाद स्थिति और बिगड़ गई, जब दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट के आरोप लगाए। मामला पहले से ही पुलिस में है, लेकिन तेगी के फेसबुक पोस्ट ने नई आग भड़का दी।

Video देखें: अजगर ने निगल लिया 28 साल का युवक,देखो हाल।पेट का+ट कर निकाला गया युवक,परिवार की हालत बेहाल।

समाजसेवियों और कर्मचारियों का कहना है कि गरीब मेहनतकशों को “गुंडा” कहना बेहद अपमानजनक है और आरोपी को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। वहीं तेगी का दावा है कि उन्होंने “गुंडा” शब्द सिर्फ हमलावरों के लिए इस्तेमाल किया, न कि समस्त सफाई कर्मचारियों के लिए। उन्होंने खुद पर लगे आरोपो को गलत बताया।

Video देखें: अमरीका में कांस्य पदक जीत कर आये ASI को लेकर मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कह दी बड़ी बात।