पटाखे बजाने को लेकर मोटरसाइकिलें हुई जब्त, इतने साइलेंसरों पर चला बुल्डोजर

जालंधर । राजवीर दीक्षित

(Police Takes Action Against Loud Bullet Bikes) जालंधर पुलिस ने बुलेट के पटाखे बजाने वाले लोगों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया है। पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए बुलेट बाइक्स को जब्त कर लिया है।

इसी के साथ ही बाइक्स के साथ लगे हुए साइलेंसर को बुल्डोजर की मदद से नष्ट कर दिया है। पुलिस ने  इस मामले पर गंभीरता दिखाते हुए मैक्निकस पर भी नजर रखी हुई है।

➡️ Video देखें: पुलिस पर हमले का एक और वीडियो,पगड़िया उतरी,जाने क्यों हो रही है बेलगाम व्यवस्था।

206 बुलेट मोटरसाइकल की जब्त

पुलिस ने इस आप्रेशन में 206 बुलेट मोटरसाइकिल को जब्त किया है। जिनके साइलेंसर को बुल्डोजर चला है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी, क्योंकि यह काफी ज्यादा ध्वनि प्रदूषण फैलाता है और लोगों को भी नुकसान पहुंचाता है।

लोगों से अपील है कि वह अपनी बाइक पर अवैध साइलेंसर न लगवाएं, अन्यथा उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।

➡️ ‘द टारगेट न्यूज’ के Video (वीडियो) चैनल से जुड़ने के लिए इस लाइन को Click करें। उसके बाद Like व Follow करें।