स्वाति सचदेवा की कॉमेडी बनी विवाद का कारण, सोशल मीडिया पर मचा हंगामा

द टारगेट न्यूज टीम

(Swati Sachdeva Faces Backlash for Controversial Comedy on Mother) स्टैंड-अप कॉमेडियन स्वाति सचदेवा का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा में है। अपनी मां पर अश्लील कॉमेडी करने के कारण स्वाति को दर्शकों की कड़ी आलोचना झेलनी पड़ रही है।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

वायरल वीडियो में स्वाति अपनी मां को ‘कूल बनने की कोशिश करने’ को लेकर एक चुटकुला सुनाती हैं, जिसमें वह अपने निजी जीवन से जुड़ा एक आपत्तिजनक मज़ाक करती हैं। इस वीडियो के सामने आते ही दर्शकों में नाराजगी बढ़ गई और स्वाति को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जाने लगा।

माता चिंतपूर्णी मंदिर ट्रस्ट की LED में चली मसीह-मरियम की फ़ोटो,जांच के आदेश।

लोगों का कहना है कि कॉमेडी की आड़ में अश्लीलता को बढ़ावा देना गलत है और ऐसे कंटेंट पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। कई यूजर्स ने इस तरह की कॉमेडी को भारतीय पारिवारिक मूल्यों के खिलाफ बताया और स्वाति पर प्रतिबंध लगाने तक की मांग की है।

🟨🟨🟨 नंगल में CASO ऑपरेशन: पुलिस की सख्त कार्रवाई, नशा बेचने वालों पर कसा शिकंजा

कॉमेडी और अश्लीलता की सीमाओं को लेकर यह मामला अब बहस का विषय बन चुका है। क्या यह महज हास्य का हिस्सा है या इसे नैतिकता के दायरे में परखा जाना चाहिए? इस पर दर्शकों की राय बंटी हुई है।