Team India में युवराज सिंह की बहन की एंट्री, 2025 में मचाएंगी धमाल।

नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(Yuvraj Singh’s Sister Amarjot Kaur Joins Team India for Padel Cup 2025)भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार ऑलराउंडर और वर्ल्ड कप हीरो युवराज सिंह की बहन अमरजोत कौर उर्फ़ एमी बुंडेल ने देशभर के खेलप्रेमियों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। दरअसल, अमरजोत का चयन भारत की पैडल टीम में हुआ है, जो अगस्त 2025 में मलेशिया के कुआलालंपुर में आयोजित होने वाले एशिया पैसिफिक पैडल कप (APPC 2025) में हिस्सा लेगी।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

भारत की टीम इस बार अनुभवी और युवा खिलाड़ियों के बेहतरीन संयोजन के साथ उतर रही है। टूर्नामेंट में एमी के शामिल होने से उत्साह और भी बढ़ गया है, क्योंकि यह उनके पैडल करियर का सबसे बड़ा मंच होगा। खुद एमी ने इस मौके को अपने खेल सफर का “अविश्वसनीय पल” बताया है।

Video देखें: वार मेमोरियल पार्क में नही लहराया राष्ट्रीय ध्वज,मामला केंद्रीय गृह मंत्रालय तक पहुंचा।

एमी की नई पारी
अमरजोत कौर युवराज सिंह की सौतेली बहन हैं। वह पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह और उनकी दूसरी पत्नी, अभिनेत्री नीना बुंडेल की बेटी हैं। वर्तमान में वे चंडीगढ़ में रहती हैं और खेल के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी खासा लोकप्रिय चेहरा बन चुकी हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 32,500 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। पैडल खेल की बढ़ती लोकप्रियता
पैडल टेनिस और स्क्वैश का मिश्रण है, जिसे डबल्स फॉर्मेट में खेला जाता है। तेज़ रैली और रणनीतिक शॉट्स इसे रोमांचक बनाते हैं। एशिया-प्रशांत क्षेत्र में यह सबसे बड़ा टूर्नामेंट है, जहां भारत पहली बार अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज कराने जा रहा है।

Video देखें: पत्रकारों साड्डे ते तरस करो,एडवोकेट परमजीत पम्मा उलझे सवालों में,भाजपा नेतायों का उड़ाया मजाक।

सबकी नज़रें अमरजोत पर
अब सारी निगाहें कुआलालंपुर पर हैं, जहां एमी और उनकी टीम देश के लिए पदक जीतने का प्रयास करेंगी। युवराज सिंह के प्रशंसक भी इस बार बहन अमरजोत को इंटरनेशनल मंच पर देख कर रोमांचित होंगे।

Video देखें: हाईटेंशन करंट की चपेट में आया युवक,ईलाज के लिए चंडीगढ़ भेजा गया।