चंडीगढ़/ श्री आनंदपुर साहिब । राजवीर दीक्षित
(Rehab Drug Heist: Is This a Bigger Conspiracy?) 24 घंटे बाद भी जिला प्रशासन को 1300 Buprenorphine दवाई की गोलियां चुरा कर ले जाने वाले के सम्बन्ध में कोई जानकारी नही मिली है। यानि कि पुलिस फिलहाल खाली हाथ है।
खबर जिला रूपनगर के श्री आनंदपुर साहिब से है। जहां नशा छुड़ाने के लिए इस्तेमाल होने वाली दवाई पर ही चोरों ने हाथ साफ कर लिया है। 24 घंटे बीत जाने के बावजूद किसी की भी गिरफ्तारी का न होना किसी बड़ी साजिश का कारण माना जा रहा है।
यह सारा मामला श्री आनंदपुर साहिब के सरकारी अस्पताल से जुड़ा है। जहां स्टाफ की कथित लापरवाही से चोर 1300 Buprenorphine दवाई की गोलियां चुरा कर ले गए है। पुलिस ने मामला तो दर्ज कर जांच शुरू की है, लेकिन फिलहाल तक पुलिस खाली हाथ ही है। यह दवाई नशा छुड़ाने के लिए इस्तेमाल होती है। जिसे केवल सरकारी अस्पतालों या नशा छुडायो केंद्रों से लिया जा सकता है।
Buprenorphine दवाई की गोलियां चोर चुरा ले गए है। जिसके बाद से तरह तरह की अटकलें लगाई जा रही है। चोरी हुई दवाई नशा छुड़ाने के काम आती है। इसकी जिम्मेवारी जिसके पास थी। उसके परिवार का सीधा सीधा सम्बन्ध राजनीतिक पार्टी के साथ है। चोरी हुई 1300 दवाई की गोलीयों की कीमत 1 लाख 30 हजार रुपए बताई गई है।
➡️ पंजाब में नशों की मुहिम ने श्री आनंदपुर साहिब में दम तोड़ा देखें Video इस लाइन को Click करें।
सबसे बड़ी बात यह है कि अफीम के बराबर नशा देने वाली उक्त दवाई को चुराने वालो के शातिर दिमाग का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने सरकारी अस्पताल को ही निशाना बनाया है।
सूत्र बताते है कि वारदात में शामिल व्यक्ति का अस्पताल में काफी आना जाना रहा होगा व वह अस्पताल के स्टाफ से कुछ कुछ नजदीकिया बना चुका होगा । इस बात की काफी चर्चा है कि अस्पताल के नजदीक की ही एक दुकान व अस्पताल से जुड़े किसी खास व्यक्ति से दवाई चुराने वालो के सम्बंध हो सकते है।
जांच में यह भी सामने आ रहा है कि जिस फार्मासिस्ट के पास चोरी हुई दवाईयों का चार्ज था, विभाग ने फिलहाल तक उसके खिलाफ कोई एक्शन नही लिया है। वह अपनी पहली पोस्टिंग के दौरान भी विवाद में रहा था जहां से उसे बदला गया।
इस मामले में थानामुखी श्री आनंदपुर साहिब दानिशवीर सिंह का कहना है कि अज्ञात लोगों के खिलाफ फिलहाल चोरी का मामला दर्ज किया हुआ है।